Bharat Express

WC Final: फाइनल मुकाबले के लिए मोहम्मद शमी की मां ने की दुआ, बोलीं- जीतकर घर आएं, सोनिया गांधी ने कहा- पूरा देश टीम के साथ

Ind vs Aus final: वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए 140 करोड़ भारतीय दुआ कर रहे हैं. इसके लिए कई जगहों पर हवन भी कराएं जा रहे हैं.

मोहम्मद शमी की मां और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसके साथ ही फैंस से लेकर राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता भी शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच इस पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाज के छ्क्के छुड़ाने वाले मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने भी मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि भगवान बच्चों (भारतीय क्रिकेट टीम) को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं.

वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए 140 करोड़ भारतीय दुआ कर रहे हैं. इसके लिए कई जगहों पर हवन भी कराएं जा रहे हैं. शमी की मां के अलावा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है.

सोनिया गांधी ने दी शुभकामनाएं

सोनिया गांधी ने वीडियो जारी करते हुए टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई. आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं. इस विश्व कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं. वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है. मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं. आज मुझे पिछले उन दो मौकों की याद आ रही है जब भारत ने विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी. पहले 1983 में और फिर 2011 में. उन दोनों अवसरों पर देश सम्मान और खुशी से झूम उठा था. अब फिर से वो अवसर आ गया है.

सोनिया गांधी ने आगे कहा क्रिकेट ने हमेशा हमारे देश को जोड़ने का काम किया है. अब, जब आप फाइनल मैच के लिए तैयार हैं तो पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है. आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं। मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read