Bharat Express

VIDEO: हाथरस हादसे की आंखोंदेखी… चश्मदीदों से जानिए कैसे हजारों की भीड़ में कुचल गए सैकड़ों लोग, अस्पतालों के बाहर बिखरे शव

आज यूपी में हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान जानलेवा भगदड़ मच गई. इस घटना में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. जानिए चश्मदीदों ने क्या-कुछ बताया —

Hathras Stampede update

हाथरस में सत्संग के बाद जानलेवा भगदड़ हुई थी.

Hathras Satsang Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आज बड़ा हादसा हो गया. वहां थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था, जिसमें हजारों लोग प्रवचन सुनने पहुंचे थे. सत्संग की समाप्ति के दौरान लोग जब वापस जाने लगे तो वहां अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में महिलाओं और बच्‍चों समेत सैकड़ों लोग कुचल गए.

मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत की सूचना आई है. मामले पर संज्ञान लेने के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इस भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों के लिए 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस-प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और कई पदाधिकारियों पर भी गाज गिरने की संभावना है.

hathras accident

जो लोग सत्संग सुनने गए, उनसे जानिए भगदड़ की वजह

भगदड़ की इस घटना की एक प्रत्यक्षदर्शी शकुंतला देवी ने कहा, “जिले में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. सत्संग खत्म होते ही लोग वहां से निकलने लगे. सड़क उबड़-खाबड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े.”

एक और चश्मदीद महिला ने कहा, “हम आगरा से सत्संग में शामिल होने आए थे. मेरी 15 साल की बेटी लापता है. आगरा से करीब 20-25 लोग आए थे, लेकिन हमारी बेटी कहीं नहीं मिली. पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ नहीं पता.”

घटना से व्‍यथित एक बुजुर्ग बोले, “मैं बदायूं से अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां आया था. भगदड़ के बाद मेरे छोटे भाई की पत्नी लापता है. हमें पता चला कि कई लोग लापता हैं. मैं माइक पर आवाज दे रहा था, लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिली.”

यह भी पढ़िए: Hathras Stampede: PM मोदी ने हाथरस के हादसे पर जताया दुख, घटनास्थल पर जाएंगे CM योगी, मुआवजे की घोषणा हुई

घटना की चश्मदीद बालिका ज्योति ने कहा- “मेरी मम्मी भी हादसे में घायल हुई हैं.” ज्योति ने कहा- “हम लोग शांति से सत्संग में गए थे. सत्संग खत्म होने के बाद हम लोग निकलने लगे. भीड़ बहुत ज्यादा थी, तभी अचानक वहां भगदड़ मच गई. लोग जहां-तहां भागे. नीचे गिरने वालों की जान चली गई.”

Hathras Stampede news

यह भी पढ़िए: हाथरस में सत्संग सुनने जुटे थे 50 हजार से ज्यादा लोग, DM बोले— गर्मी ज्यादा थी और जगह कम, वापस जाते समय मची जानलेवा भगदड़

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read