केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी हरी झंडी दिखाते हुए.
Shri Ramayana Yatra: संसार की सबसे पहली नगरी यानी सप्तपुरियों में से एक अयोध्या में श्रीराम मंदिर का पुन-र्निर्माण हो रहा है. विगत 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में भगवान के मनुष्यावतार श्रीराम के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी. उसी दिन से भक्त ‘राम लला’ और ‘बालक राम’ की पुकार के साथ भगवान के दर्शन करने जा रहे हैं.
अब सरकार ने भक्तजनों के लिए ‘श्री रामायण यात्रा’ की शुरुआत करवाई है. यह यात्रा रेलगाड़ियों के जरिए होगी. केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार, 4 फरवरी की शाम को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ‘श्री रामायण यात्रा’ के तहत भारत गौरव डीलक्स एसी ट्यूर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रामायण-काल से जुड़े 9 स्टेशनों पर रुकेंगी रेलगाड़ियां
इस अवसर पर केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमारी सरकार ने भगवान राम के भक्तों के लिए ‘श्री रामायण यात्रा’ शुरू कराई है. इसके लिए आज से ही रामायण यात्रा की रेलगाड़ियां दौड़ने लगेंगे. यह यात्रा 19 दिन तक चलेगी, जोकि रामायण से जुड़े 9 स्टेशनों पर रुकेगी.
भारत के बाहर से आए लोग, उन्हें दिखाएंगे रामायण काल के स्थल
‘श्री रामायण यात्रा’ के बारे में बात करते हुए केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने यह भी बताया कि रेलगाड़ी में सफर करने वाले यात्री भारत के बाहर से आए हुए लोग हैं. उन्होंने कहा कि हम दुनियावालों को उन स्थलों के दर्शन कराएंगे, जो रामायण-काल से संबंध रखते हैं.
#WATCH | Union Minister of State for External Affairs and Culture Meenakashi Lekhi says, "Today the Shri Ramayan Yatra train has been flagged off, this journey will continue for 19 days which will stop at 9 stations…" https://t.co/Arj9JTHlJm pic.twitter.com/aBRYrGbBpn
— ANI (@ANI) February 4, 2024
यह भी पढिए- Ayodhya: रामलला के मस्तक पर सूर्यदेव करेंगे तिलक, रामनवमी पर होगा चमत्कार
‘श्री रामायण यात्रा’ में इस प्रकार की लग्जरी ट्रेनें चल रही हैं. हालांकि, इनका टिकट महंगा है. IRCTC की वेबसाइट से टिकट कराया जा सकता है. – भारत एक्सप्रेस