इकाना स्टेडियम का बोर्ड गिरा (फोटो ट्विटर)
Lucknow Ekana Stadium: राजधानी लखनऊ में तेज आंधी की वजह से इकाना स्टेडियम का बोर्ड गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मां-बेटी की बोर्ड के नीचे दबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम का जब बोर्ड गिरा तो उसके नीचे एक स्कॉर्पियो कार दबने खबर सामने आयी, जिसमें 3 तीन लोग बैठे हुए थे. घटना की जानकारी मिलने पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई और ड्राइवर अभी गंभीर रूप घायल है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं बोर्ड गिरने से स्कॉर्पियो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
लखनऊ के साउथ डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि, “थाना सुशांत गोल्फ सिटी में आंधी के चलते एक बोर्ड गिरने की सूचना मिली. इकाना स्टेडियम का एक बोर्ड एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर गया. गाड़ी के अंदर तीन लोगों थे, जिसमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस बल, दमकल विभाग और SDRF की टीम मौके पर मौजूद है. कार्रवाई की जा रही है.
सड़क के किनारे सोच समझकर गाड़ी खड़ी करिए आज थोड़ी देर पहले लखनऊ में ईकाना स्टेडियम के पास तेज आंधी के चलते होर्डिंग नीचे खड़ी स्कार्पियो पर गिर गई बड़ी मुश्किल से लोगों को बाहर निकाला गया लोग वहां भीड लगा के तमाशा देख रहे थे जिससे पुलिस को राहत कार्य में समय लगा pic.twitter.com/uZlD7RkLqK
— Alok Pathak (@pathakalok68) June 5, 2023
स्कॉर्पियो गाड़ी पर भरभरा कर गिरा बोर्ड
लखनऊ पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा है कि थाना प्रभारी सुशांत गोल्फ सिटी मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं जरुरी कार्यवाही की जा रही है. बोर्ड गिरने की वजह से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है और मलबे को जेसीबी से हटाया जा रहा है. वहीं जिस स्कॉर्पियो गाड़ी पर यह बोर्ड गिरा है उस गाड़ी का नंबर है UP78 CR2613 है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.