अमित शाह
Amit Shah On Caste Census: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दरम्यान जाति आधारित जनगणना को कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष दलों ने बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है. अब तक कई गैर-भाजपा शासित राज्यों की सरकारें जाति जनगणना का कार्य करा चुकी हैं. उनके निशाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) है, जो जाति जनगणना कराने की राजनीति को गलत ठहराती है. भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जाति जनगणना के मसले पर शुक्रवार (3 नवंबर) को बात की.
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”इस मुद्दे पर हम पहले चर्चा करेंगे. सभी से चर्चा करने के बाद जो भी उचित निर्णय होगा हम बताएंगे. ऐसे मुद्दों पर बहुत सोच समझकर निर्णय लेना होता है, उचित समय पर हम बताएंगे” शाह ने जाति आधारित जनगणना को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधा, उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय पार्टी हैं. हम वोटों की राजनीति नहीं करते हैं.
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: On caste-based census, Union Home Minister Amit Shah says, "…We don't do politics of vote. We will take an appropriate decision after having discussions…BJP never opposed it but decisions have to be taken after proper thought." pic.twitter.com/0oK7GqB7FB
— ANI (@ANI) November 3, 2023
‘बीजेपी ने जाति जनगणना का कभी विरोध नहीं किया’
जाति जनगणना कराने का वादा करने वाले नेताओं को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा, ”इसके आधार पर चुनाव की नैय्या पार लगाना ठीक नहीं है.” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी इसके खिलाफ नहीं है. बीजेपी ने इसका कभी विरोध नहीं किया है. मगर इसकी आड़ में वोटों की राजनीति नहीं करनी चाहिए. रायपुर में शाह ने कांग्रेस की मौजूदा सरकार पर हमला बोला.
#WATCH रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "5 साल में कानून- व्यवस्था में यह(कांग्रेस) सरकार फिसड्डी साबित हुई… हर दृष्टि से छत्तीसगढ़ बनाने के जो उद्देश्य थे उन्हें नाकाम करने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है।" pic.twitter.com/BshZjbaXjm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
राहुल बोले- हम करते हैं देश में जातिगत जनगणना की मांग
गौरतलब हो कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि बिहार में हुए जातिगत सर्वे की तरह हम भी कांग्रेस शासित राज्य में इस ओर बढ़ेंगे. हम देश में जातिगत जनगणना की मांग करते हैं. कांग्रेसियों की मानें तो पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद राहुल आगामी लोकसभा चुनाव में भी इस मुद्दे को उठाएंगे.
यह भी पढ़िए: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चरम पर सियासत, होंगी ताबड़तोड़ रैलियां, 8 दिन में 14 सभाएं करेंगे PM मोदी
पांच राज्यों में चुनाव, वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी
इसी महीने अलग-अलग तारीखों पर छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस-जदयू और सपा समेत कई सियासी पार्टियां जाति आधारित जनगणना कराने के वादे कर रही हैं.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.