PM मोदी
Narendra Modi Letter To Girl Child: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांकेर जिले के गोविंदपुर खेल मैदान में बीजेपी की विजय संकल्प महारैली में शामिल हुए. जहां एक ऐसा वाकया हुआ, जिससे लोग उनकी तारीफ करने लगे. दरअसल एक बच्ची प्रधानमंत्री मोदी का स्केच बनाकर लाई थी, भीड़ के बीच खड़ी होकर जब उसने वो स्केच ऊपर उठाया तो प्रधानमंत्री मोदी की नजर उस पर पड़ी. मोदी ने तब कहा- “बेटी मैंने तुम्हारी ये तस्वीर देख ली है. ये तस्वीर मुझ तक पहुंचाओ, अपना पता भी लिख देना. मैं तुम्हे जरूर चिट्ठी लिखूंगा.”
PM को पसंद आई बालिका की बनाई ड्राइंग, लिखी चिट्ठी
आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बच्ची को लिखी गई चिट्टी सामने आई है. दिल्ली से प्रधानमंत्री मोदी ने उस चिट्ठी में लिखा- “प्रिय आकांक्षा, शुभाशीष और आर्शीवाद. कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं, वह मुझ तक पहुंच गया है. इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. भारत की बेटियां ही देश का उज्जवल भविष्य हैं. आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है. हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही लक्ष्य रहा है. छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है. देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है.”
“अगले 25 साल आप जैसे युवा साथियों और देश के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. इन वर्षों में हमारी युवा पीढ़ी विशेष रूप से आप जैसी बेटियां अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगी. आप खूब पढ़े, आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें.
आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ.
आपका…”
– नरेंद्र मोदी
मोदी को पसंद आई गुड़िया की बनाई ड्राइंग
प्रधानमंत्री की ड्राइंग बनाकर लाई बच्ची, मोदी ने कहा ये तस्वीर मुझ तक पहुंचाओ अपना पता भी लिख देना मैं तुम्हे जरूर चिट्ठी लिखूंगा। pic.twitter.com/bSnF9u3s4D— Rohit Awasthi (@RohitAw87972025) November 2, 2023
यह भी पढ़िए: ‘अपना पता देना बेटी, मैं तुम्हें चिट्ठी जरूर लिखूंगा…’ जब भाषण बीच में रोक PM मोदी ने छोटी बच्ची पर लुटाया प्यार
गुरुवार को कांकेर गए थे पीएम मोदी
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को कांकेर जिले में सभा को संबोधित कर रहे थे. वहां एक प्यारी-सी बच्ची हाथ में प्रधानमंत्री मोदी की बनाई हुई तस्वीर लेकर बैरिकेड के पास खड़ी नजर आई. वह प्रधानमंत्री मोदी को अपने हाथों से बनाई हुई स्केच देना चाह रही थी. हालांकि, वह स्टेज से काफी दूर खड़ी थी..अचानक पीएम मोदी की नजर उसपर पड़ी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए उसकी तारीफ की.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.