कंगना रनौत अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं
Kangana Ranaut On Becoming PM: बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कहीं जाने वाली कंगना रनौत(Kangana Ranaut) हमेशा किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सबसे ज्यादा अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के प्रमोशन में बिजी चल रही है. इसी बीच राजनैतिक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली बेबाक एक्ट्रेस से एक इवेंट में सलाव पूछ लिया गया कि क्या वह देश की प्रधानमंत्री बनने की इच्छी रखती है? आइए जानते है एक्ट्रेस का इस सवाल पर क्या रिएक्शन था.
क्या प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी कंगना रनौत?
हाल ही में कंगना रन्नौत तेलुगु मूवी रजाकर के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची जहां पर एक्ट्रेस से नेक्स्ट पीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बहुत ही हैरान कर देने वाला जवाब दिया. एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि,’जिस तरह से इस फिल्म में आपका स्टाइल है क्या आप नेक्स्ट पीएम बनना पसंद करेंगी.’ इसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा,’मैंने जो फिल्म की है इमरजेंसी वो देखने के बाद अब डेफिनेटली चाहोगे कि मैं प्राइम मिनिस्टर बनूं.’कंगना रनौत का यह जवाब सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे. इमरजेंसी कंगना रन्नौत की पहली सोलो डायरेक्टोरियल मूवी है जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
View this post on Instagram
राजनीति को लेकर कंगना ने दिए बयान
एक्ट्रेस ने पिछले साल फरवरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं एक संवेदनशील और समझदार इंसान हूं, कोई राजनीतिक शख्स नहीं हूं. मुझसे कई बार राजनीति में शामिल होने के लिए कहा गया, लेकिन मैंने हर बार मना कर दिया.’ हालांकि, पिछले साल ही नवबंर में ही कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘श्रीकृष्णा कि कृपा रही तो लड़ेंगे.’
Unlock the story behind India’s darkest hour. Announcing #Emergency on 14th June,2024
Witness history come alive as the most feared & fiercest Prime Minister #IndiraGandhi thunders into cinemas 🔥#Emergency in cinemas on 14th June,2024@AnupamPKher #SatishKaushik… pic.twitter.com/hOBRnXt4uu— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 23, 2024
फिल्म कब होगी रिलीज
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पिछले साल 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक अहम किरदारों में दिखेंगे. इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.