Bharat Express

VIDEO: भीषण आतंकी हमले के बाद रूस ने किया युद्धाभ्यास, दुनिया के सबसे बड़े समंदर में दागी अपनी मिसाइल, जानें— यह कितनी घातक है?

Kalibr Cruise Missile Russia: रूस की कैलिबर क्रूज मिसाइल ध्वनि की गति से 5 गुनी रफ्तार से हमला करती है. 2 साल पहले रूस ने यूक्रेन के अंडरग्राउंड वेयरहाउस को उड़ाने के लिए भी इस हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया था.

vladimir putin Russia cruise missile kalibr

The 'Kalibrization' of the Russian Fleet

Russia News: दुनिया के सबसे सबसे बड़े और ताकतवर देशों में से एक रूस अपने विनाशकारी हथियारों की वजह से विख्यात है. रूस वो देश है, जिसके पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं, जहां बनी मिसाइलें और लड़ाकू विमान भारत सबसे ज्यादा खरीदता है..जिसने अंतरिक्ष में सबसे पहले मानव मिशन भेजा था. उसी रूस में बीती रात को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस्लामिक स्टेट के 4-5 आतंकियों ने राजधानी मॉस्को स्थित क्रोकस सिटी हॉल को निशाना बनाया. हमले में 143 लोग मारे गए, वहीं सैकड़ों अन्य घायल भी हो गए. अब पूरी दुनिया में इस आतंकी हमले की चर्चा हो रही है. दुनियावालों की निगाहें रूसी सरकार पर टिकी हैं, ये देखने के लिए कि आतंकी हमले पर उसकी क्या कार्रवाई होगी—

23 मार्च 2024 की रात को हुए आतंकी हमले के बाद रूसी सेना ने प्रशांत महासागर में अपने हथियारों का दम दिखाया. रशियन पैसेफिक फ्लीट के युद्ध प्रशिक्षण के दौरान रूस की वोल्खोव पनडुब्बी से दुश्मन की ओर से होने वाली गोलीबारी की कृत्रिम परिस्थिति बनाकर एक तटीय लक्ष्य पर क्रूज मिसाइलें दागी गईं.

Russia cruise missile kalibr

रशियन मीडिया RT Hindi ने बताया कि रूसी सेना ने वॉर ट्रेनिंग के दौरान कैलिबर क्रूज मिसाइल (Kalibr Cruise Missile) भी दागी. उस मिसाइल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि इस मिसाइल को विशाल पनडुब्बी से लक्ष्य की ओर छोड़ा गया.

ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा इसकी स्पीड

कैलिबर क्रूज मिसाइल की फायरिंग स्पीड अन्य मिसाइलों की तुलना में काफी ज्यादा होती है. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दावा किया है कि यह मिसाइल ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा स्पीड से हमला करती है. इसकी मारक क्षमता 2 हजार किलोमीटर बताई जाती है. रूस ने इस मिसाइल को यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करके भी परखा है.

Russia cruise missile kalibr

रूस ने यूक्रेन पर भी दागी थी यह क्रूज मिसाइल

रूस ने इस मिसाइल से 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था. यूक्रेन के अंडरग्राउंड वेयरहाउस को उड़ाने के लिए कैलिबर क्रूज मिसाइल ब्लैक सी यानी काले सागर में मौजूद रशियन जंगी जहाज से यूक्रेन पर छोड़ी गई थी, जिसने क्रीमिया के तट के पास यूक्रेनी सैन्य अड्डे को तबाह कर दिया था. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने कहा था कि 19-20 मार्च 2022 की रात को यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइलें दागी गई थीं.

यह भी पढ़िए: Moscow Attack: ये हैं वे आतंकवादी जिन्होंने रूस की राजधानी को दहलाया, अब तक 115 लोगों की मौत; हिरासत में लिए गए 11 संदिग्ध



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read