Bharat Express

Team India का ये सबसे खतरनाक खिलाड़ी, कप्तानी में रोहित शर्मा की लेगा जगह!

Team India New Caption: 23 साल के शुभमन गिल टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट्स के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. ऐसे में BCCI की नजर उन पर भी है.

Rohit Sharma

Photo- Rohit Sharma/Team India

Shubman Gill is future of Indian Cricket: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं. विराट कोहली के बाद जब रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने कप्तानी सौंपी थी तब भी ये बात सब जानते थे की वो ज्यादा दिन ये जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते. वैसे तो कई नाम है जो रोहित की जगह कमान संभाल सकते है जिसमें हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे है. लेकिन इस बीच एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ चुका है जिस पर बीसीसीआई की नजर है.

हम बात कर रहे हैं… टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट्स में इन दिनों कमाल कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जो भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 23 साल के इस बल्लेबाज ने काफी कम समय में खूब नाम बना लिया है. उनकी बेखौफ बल्लेबाजी और हर बार टीम को जीत दिलाने की चाह अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है. ऐसे में ये 23 साल का युवा खिलाड़ी भारत के कप्तान की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill, IPL 2023: इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठोका पहला आईपीएल शतक, हैदराबाद के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

कप्तानी में रोहित शर्मा की लेगा जगह!

शुभमन गिल का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं और कप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं. शुभमन गिल के पास ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अनुभव है. वहीं, बात रोहित शर्मा की करे तो चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल अब तक हर जगह उनका बल्ला खामोश रहा है. साथ ही उनकी कप्तानी पर भी अब सवाल उठाए जा रहे हैं.

जल्द कप्तानी छोड़ सकते हैं रोहित

बीते कुछ साल रोहित शर्मा के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. जब से उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है तब से लेकर अब तक उनका बल्ला शांत है. साथ ही अब वो 36 साल के हो चुके हैं ऐसे में वो कुछ फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. यही वजह है की बीसीसीआई नए कप्तानी की तलाश कर रही है. क्योंकि अब लंबे समय तक रोहित का कमान संभालना मुमकिन नहीं है. वहीं गिल का नाम इस लिस्ट में इसलिए जुड़ रहा है क्योंकि पहला तो वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और दूसरा वो  अभी 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read