एनडीए गठबंधन के दलों की बैठक।
BJP NDA Election Result Meeting: लोकसभा चुनाव-2024 में बहुमत पाने के बाद एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बनाने को तैयार है. नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, उनका शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे होगा. पहले 8 जून को शपथ लेने की खबरें थीं.
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि, एनडीए के घटक दलों की बैठक के दौरान सभी नेताओं में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनने की सहमति बनी…नीतीश कुमार, नायडू समेत 14 सहयोगी दलों के नेताओं ने लिखकर दिया कि हमारा समर्थन मोदी के साथ है.
‘लोकसभा स्पीकर का पद सहयोगी दल के नेता को नहीं देंगे’
आज उन अटकलों पर भी विराम लग गया, जिनमें ये कहा जा रहा था कि वित्त मंत्रालय या गृह मंत्रालय सहयोगी दलों को दिए जा सकते हैं. भाजपा नेतृत्व से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भाजपा लोकसभा स्पीकर का पद भी अपने पास रखेगी. पहले यह पद जेडीयू और टीडीपी के मांगने की खबरें थीं. जेडीयू की नजर रेलवे-कृषि मंत्रालय के साथ बिहार के लिए विशेष पैकेज पर है.
तेदेपा ने 5 मंत्रालयों और लोकसभा स्पीकर पद की मांग रखी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नायडू की पार्टी तेदेपा (TDP) ने 5 मंत्रालयों और लोकसभा स्पीकर पद की मांग रखी है. इनमें ग्रामीण विकास, आवास और शहरी मामले, बंदरगाह और शिपिंग, सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जल शक्ति मंत्रालय शामिल हैं. तेदेपा वित्त मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार भी मांग रही है. आंध्र प्रदेश में फ्री की योजनाओं के चलते आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. इसलिए नायडू चाहते हैं कि वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार उन्हें मिले.
केंद्र सरकार के 10 सबसे ताकतवर और समृद्ध मंत्रालय
केंद्र सरकार के 10 सबसे ताकतवर और समृद्ध मंत्रालय- गृह, रक्षा, वित्त, विदेश, रेलवे, सूचना प्रसारण, शिक्षा, कृषि, सड़क परिवहन और सिविल एविएशन हैं. अकेले बहुमत होने से 2019 और 2014 में भाजपा ने सभी बड़े विभाग अपने पास रखे थे.
— भारत एक्सप्रेस