Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: BSP से जौनपुर सीट का टिकट मिलने पर चुनावी प्रचार करने उतरीं श्रीकला सिंह, बोलीं- बहुजन समाज के लिए मायावती का शासन यादगार

बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह यूपी के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी हैं. उन्होंने जौनपुर लोकसभा सीट से नामांकन भरा. उनके पति धनंजय को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार सुबह बरेली जेल से रिहा किया गया था.

BSP Candidate Shrikala Singh election campaign in Uttar Pradesh today amidst Lok Sabha Election 2024

बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह

उत्तर प्रदेश में कई बार सत्ता में रह चुकी बहुजन समाज पार्टी (BSP) इस बार लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ रही है. जौनपुर लोकसभा सीट पर BSP ने श्रीकला सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. आज श्रीकला सिंह ने जगह-जगह जुटी महिलाओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि देश की आज़ादी के बाद से अब तक की शासन व्यवस्था में बसपा सुप्रीमो मायावती का शासन यूपी की महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और अल्प संख्यकों के लिए यादगार रहा.

श्रीकला सिंह शनिवार को जौनपुर संसदीय क्षेत्र के मलहनी विधानसभा क्षेत्र में भी पहुंचीं. वहां बक्शा ब्लॉक के गढ़ा बाघराय, मखदुमपुर, समेत आधा दर्जन गावों में महिलाओं की मौजूदगी में नुक्कड़ सभा जैसा माहौल बन गया. बसपा नेताओं के मुताबिक, यहां पिछड़े, अति पिछड़े, दलित एवं चौहानों की बस्तियों में बसपा सुप्रीमो मायावती और श्रीकला का क्रेज ज्यादा नज़र आया.

BSP Candidate Shrikala Singh

नुक्कड़ सभाओं में तमाम बुजुर्ग महिलाएं जहाँ श्रीकला सिंह को आशीर्वाद और दुआएं देती दिखीं. वहीं अधेड़ महिलाएं और युवतियों की नज़र में श्रीकला मायावती की प्रति रूप दिखती रहीं. कइयों ने कहा कि हमारे लिए तो यही मायावती हैं.

BSP Candidate Shrikala Singh

श्रीकला सिंह ने कहा कि ”केंद्र में बसपा का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा तभी आपके लिए बहन मायावती और बेहतर जीवन की जरूरतों पर ध्यान देंगी. आपका एक-एक वोट वर्तमान दुर्व्यवस्था पर चोट करेगा. सभी को बहन मायावती की मजबूती के लिए एकजुट होकर वोट करना है.”

यह भी पढ़िए: पीएम मोदी का कानपुर में रोड शो, चुनावी प्रचार करते हुए सात विधानसभाओं से होकर गुजरेंगे, गुमटी गुरुद्वारे पर टेका माथा

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read