Bharat Express

कांग्रेस पहले कहती थी कि राम तो हैं ही नहीं, अयोध्या में भव्य मंदिर बना तो स्वर बदल गए: CM योगी का करारा वार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देवभूमि उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित किया. उन्‍होंने वादा किया कि भाजपा सरकार में राष्‍ट्र की धरोहरों को संरक्षित किया जाएगा, मंदिरों को सजाया-संवारा जाएगा.

cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमकर चुनावी रैलियां कर रहे हैं. आज CM योगी देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्‍होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र एवं श्रीनगर में जनसभा संबोधित की. इस दौरान कांग्रेस पार्टी को ‘राम मंदिर’ के मुद्दे पर धिक्‍कारा.

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में कहा, “भाइयो..बहनों… कांग्रेस पहले कहती थी कि राम तो हैं ही नहीं और जब अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके प्रभु राम का भव्य मंदिर बना है तो कांग्रेस के लोगों के स्वर ही बदल गए हैं, अब वो कहते हैं कि राम तो सबके हैं..”

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, “इन्होंने आस्था के साथ भी खिलवाड़ किया, युवाओं की आजीविकाओं के साथ भी खिलवाड़ किया, देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया और एक गरीब के ऊपर सरकार का जो संरक्षण होना चाहिए उसका भी मजाक उड़ाया.”

cm yogi In Mathura

‘मोदी की गारंटी के पूरा होने की चहुंओर चर्चा’

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- “भाइयो..बहनों… कांग्रेस के लोगों के लिए ‘फैमिली फर्स्‍ट’ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ है. और, इसलिए हम तो उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीट आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले करने जा रहे हैं. अब मोदी की गारंटी के पूरा होने की चहुंओर चर्चा है.”

‘राष्‍ट्र की धरोहरों को संरक्षित किया जाएगा’

CM बोले- उत्‍तराखंड में केदारनाथ धाम फिर से अपने वैभव को प्राप्त कर चुका है. हम राष्‍ट्र की धरोहरों को संरक्षित कर रहे हैं. मंदिरों को सजाया-संवारा जाएगा.

यह भी पढ़िए— अब भारत की सीमाओं के अंदर आतंकवाद को प्रश्रय नहीं मिल पाएगा, वो तो कांग्रेस की सरकार थी जो आतंकियों को बिरयानी खिलाती थी: CM योगी

— भारत एक्सप्रेस

Also Read