उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमकर चुनावी रैलियां कर रहे हैं. आज CM योगी देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र एवं श्रीनगर में जनसभा संबोधित की. इस दौरान कांग्रेस पार्टी को ‘राम मंदिर’ के मुद्दे पर धिक्कारा.
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में कहा, “भाइयो..बहनों… कांग्रेस पहले कहती थी कि राम तो हैं ही नहीं और जब अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके प्रभु राम का भव्य मंदिर बना है तो कांग्रेस के लोगों के स्वर ही बदल गए हैं, अब वो कहते हैं कि राम तो सबके हैं..”
#WATCH श्रीनगर, उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस कहती थी कि राम तो हैं ही नहीं और आज जब अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके प्रभु राम का भव्य मंदिर बन गया है तो कांग्रेस के लोगों के स्वर ही बदल गए हैं, कहते हैं कि राम तो सबके हैं…… pic.twitter.com/CUEjUCNn4v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, “इन्होंने आस्था के साथ भी खिलवाड़ किया, युवाओं की आजीविकाओं के साथ भी खिलवाड़ किया, देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया और एक गरीब के ऊपर सरकार का जो संरक्षण होना चाहिए उसका भी मजाक उड़ाया.”
‘मोदी की गारंटी के पूरा होने की चहुंओर चर्चा’
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- “भाइयो..बहनों… कांग्रेस के लोगों के लिए ‘फैमिली फर्स्ट’ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ है. और, इसलिए हम तो उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीट आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले करने जा रहे हैं. अब मोदी की गारंटी के पूरा होने की चहुंओर चर्चा है.”
कांग्रेस के लोगों के लिए ‘परिवार प्रथम’ है और मोदी जी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ है… pic.twitter.com/ep1LmLBAAa
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 14, 2024
‘राष्ट्र की धरोहरों को संरक्षित किया जाएगा’
CM बोले- उत्तराखंड में केदारनाथ धाम फिर से अपने वैभव को प्राप्त कर चुका है. हम राष्ट्र की धरोहरों को संरक्षित कर रहे हैं. मंदिरों को सजाया-संवारा जाएगा.
‘अबकी बार 400 पार’ के नारे को बुलंद करती देवभूमि, उत्तराखण्ड के गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन को संबोधित कर रहा हूं।
यहां भी ‘मोदी की गारंटी’ के पूरा होने की गारंटी की चहुंओर चर्चा है… https://t.co/IIMNB55tzG
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 14, 2024
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.