Bharat Express

PHOTOS: PM मोदी को सामने देखकर उनके सहज स्वभाव से भावुक हो रहे आमजन, किसी ने हाथ जोड़े, कोई छूने लगा पैर

पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके आमजन का अनुभव लाजवाब होता है. उनको सामने देखकर लोग काफी भावुक हो जाते हैं. हाल के ही एक वीडियो को देखकर आमजन में नरेंद्र मोदी के प्रति जुड़ाव का अहसास किया जा सकता है.

PM Modi Public Meeting Pictures

आमजन में पीएम मोदी से मुलाकात का अनुभव.

PM Modi Public Meeting Pictures: लोकसभा चुनाव—2024 के चौथे चरण के मतदान के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रचार अभियान के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना समेत कई राज्यों में रैलियां कर रहे हैं. वे आमजन के बीच पहुंचकर लोगों से व्यक्तिगत रूप से भी मिल रहे हैं. लोगों के बीच होने पर वे बड़े सहज भाव से उनसे मिलते नजर आ रहे हैं..उनसे मुलाकात के दौरान लोग काफी भावुक हो जाते हैं. एक वीडियो में प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोगों को देखकर आपका भी दिल पसीज जाएगा.

PM Modi public meeting photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो वहां हजारों की संख्या में लोग उन्हें देखने उमड़ पड़े. पीएम ने बुजुर्गों से आर्शीवाद लिया.

PM modi rally in Bengal

इस मौके पर हुगली में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पर सब लोगों का आशीर्वाद है…वे अवश्य ही जीतेंगे. लोग समझ गए हैं कि ‘मोदी की गारंटी’ सबसे बड़ी गारंटी होती है…यह लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है…हमारे यहां उनके लिए सब लोगों में उत्साह है.”

प्रधानमंत्री बोले- हम तो साल के पूरे 365 दिन मां को पूजते हैं

आमजन के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने सबको ‘मातृ दिवस’ की बधाइयां दीं. उन्होंने कहा कि आज पश्चिम के देशों में ‘मदर्स डे’ मनाया जा रहा है, लेकिन हम तो साल के 365 दिन मां की पूजा करते हैं, दुर्गा मां को पूजते हैं, काली मां की आराधना करते हैं और भारत मां की भी पूजा करते हैं.

इस दौरान कुछ महिलाओं और पुरुषों को पीएम से सीधे मुखातिब होने का और उनसे मुलाकात का अवसर मिला. 

PM Modi public meeting photos

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान लोगों की आंखों से आंसू छलकने लगे. कइयों की खुशी का ठिकाना नहीं था.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read