फोटो— ECI ने संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी नियुक्त किया.
Sanjay Mukherjee DGP West Bengal: भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को IPS ऑफिसर संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का नया डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) नियुक्त कर दिया. डीजीपी के रूप में पदभार संभालने के लिए संजय मुखर्जी को आज शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है.
एक दिन पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार और 6 राज्यों के गृह सचिव को पद से हटाया था. उसके बाद आयोग ने राज्य सरकार से तीन नाम मांगे थे. सरकार ने विवेक सहाय, संजय मुखर्जी और राजेश कुमार का नाम दिया था. जिनमें से संजय मुखर्जी को नया डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) नियुक्त कर दिया गया.
फायर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे मुखर्जी
बता दें कि संजय मुखर्जी 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं. वह अब तक फायर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मुखर्जी से पहले पश्चिम बंगाल में राजीव कुमार डीजीपी थे, जिन्हें अब इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में सचिव बना दिया गया है.
चुनाव आयोग ने इससे पहले पश्चिम बंगाल के डीजीपी को 2016 में सूबे के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी सक्रिय चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था. अब देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है, तो एक बार फिर डीजीपी बदले गए हैं.
6 राज्यों के गृह सचिव हटाए गए, नए नियुक्त हुए
कल चुनाव आयोग ने यूपी के गृह सचिव संजय प्रसाद को भी पद से हटाने के आदेश दिए थे. आयोग ने पश्चिम बंगाल के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) के साथ ही 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाया. जिनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव शामिल थे.
बताया जा रहा है कि जिन अफसरों को हटाया गया, उनके पास संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय में दोहरे प्रभार थे. आज आयोग ने यूपी के नए प्रमुख गृह सचिव की नियुक्ति कराई है. दीपक कुमार यूपी के गृह सचिव बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, ये कदम पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उठाए गए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.