अयोध्या में राम मंदिर में पूजा के लिए जाते पीएम मोदी. इनसेट में रजनीकांत
Ayodhya Ram Mandir: श्री राम नगरी अयोध्या में पुर्नस्थापित राम जन्मभूमि के गर्भगृह में आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई. इस अवसर पर देशभर से फिल्मी सितारे भी अयोध्या दर्शन करने पहुंचे. अभिनेता रजनीकांत ने भी राम मंदिर उद्घाटन में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा- ‘यह ऐतिहासिक अवसर था…अब मैं यहां हर साल आऊंगा.’
अभिनेता रजनीकांत ने अयोध्या से वापसी के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के बारे में कहा कि “बहुत बढ़िया था…यह बहुत ऐतिहासिक कार्यक्रम था और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस अवसर पर मैं यहां उपस्थित रहा…मैं हर साल यहां आऊंगा…”
#WATCH अयोध्या: अभिनेता रजनीकांत ने कहा, "बहुत बढ़िया था…यह बहुत ऐतिहासिक कार्यक्रम था और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस अवसर पर मैं यहां उपस्थित रहा…मैं हर साल यहां आऊंगा…" pic.twitter.com/ctvTF6e39J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
अयोध्या में अभिनेता राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी भी आए. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह पर राम चरण ने कहा, “…शानदार, यह बहुत सुंदर था…इसे देखना हर किसी के लिए सम्मान की बात है.”
#WATCH अयोध्या: अभिनेता राम चरण ने कहा, "…शानदार, यह बहुत सुंदर था…इसे देखना हर किसी के लिए सम्मान की बात है…" pic.twitter.com/3qtc4q2U9Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
‘प्रभु राम ने भावुक कर दिया…उनकी छवि बहुत प्यारी है’
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अयोध्या में कहा, “प्रभु श्री राम ने भावुक कर दिया…उनकी छवि बहुत प्यारी है.” बता दें कि विवेक ओबेरॉय वही अभिनेता हैं, जिन्होंने पीएम मोदी पर बायोपिक मूवी बनाई थी. विवेक ओबेरॉय आज राम मंदिर के दर्शन करने आए.
#WATCH अयोध्या: अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा, "प्रभु श्री राम ने भावुक कर दिया…उनकी छवि बहुत प्यारी है…" pic.twitter.com/dZgTzZ9FPj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
यह भी पढि़ए: स्वर्ग-सा सुंदर राम मंदिर! 500 बरसों का इंतजार खत्म, गर्भगृह में विराजे रामलला, 22 तस्वीरों से कीजिए दर्शन
’21 पीढ़ियों की प्रतीक्षा, उनकी तपस्या आज साकार हुई’
लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने अयोध्या में कहा, “21 पीढ़ियों की प्रतीक्षा, उनकी तपस्या और उनकी प्रार्थनाएं आज साकार हुई हैं. सब कुछ दिव्य है….इस आनंद की वर्षा का मन में भाव बहुत दिनों तक रहेगा.”
अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने अयोध्या में कहा, “इससे बड़ी ईश्वर की कृपा क्या हो सकती है कि आज ही प्राण प्रतिष्ठा हुई और आज ही दर्शन हो गए. आज प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मैं यहां उपस्थित था…प्रधानमंत्री मोदी ने अद्भुत संदेश दिया कि यह ऊर्जा का एक नया संचार है.”
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक क्षण है, मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हर किसी को यहां आना चाहिए.”
यह भी पढि़ए- जहां भगवान राम ने किया था समुद्र पर बाण संधान, वहीं पहुंचे PM मोदी, पूजा करने से पहले लगाई डुबकी VIDEO