Bharat Express

‘यह ऐतिहासिक है…अब मैं हर साल आऊंगा’, राम मंदिर के उद्घाटन पर अयोध्‍या में बोले रजनीकांत- बहुत भाग्यशाली हूं

Film Stars in Ayodhya: देशभर से फिल्‍मी सितारे राम मंदिर उद्घाटन के समारोह में शरीक होने अयोध्‍या पहुंचे. सबने रामलला के दर्शन किए. यहां जानिए किसने क्‍या कहा-

Superstar rajinikanth in ayodhya

अयोध्या में राम मंदिर में पूजा के लिए जाते पीएम मोदी. इनसेट में रजनीकांत

Ayodhya Ram Mandir: श्री राम नगरी अयोध्‍या में पुर्नस्‍थापित राम जन्‍मभूमि के गर्भगृह में आज रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा हो गई. इस अवसर पर देशभर से फिल्‍मी सितारे भी अयोध्‍या दर्शन करने पहुंचे. अभिनेता रजनीकांत ने भी राम मंदिर उद्घाटन में हिस्‍सा लिया. इसके बाद उन्‍होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा- ‘यह ऐतिहासिक अवसर था…अब मैं यहां हर साल आऊंगा.’

अभिनेता रजनीकांत ने अयोध्‍या से वापसी के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंने प्राण-प्रतिष्‍ठा आयोजन के बारे में कहा कि “बहुत बढ़िया था…यह बहुत ऐतिहासिक कार्यक्रम था और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस अवसर पर मैं यहां उपस्थित रहा…मैं हर साल यहां आऊंगा…”

rajinikanth in ayodhya

अयोध्या में अभिनेता राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी भी आए. रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा के समारोह पर राम चरण ने कहा, “…शानदार, यह बहुत सुंदर था…इसे देखना हर किसी के लिए सम्मान की बात है.”

यह भी पढिए- ऐसे हुई रामलला के मूर्तरूप की प्राण-प्रतिष्‍ठा…तस्‍वीरों में देखिए PM मोदी, CM योगी और रामजन्‍मभूमि के पुजारी का अनुष्‍ठान

‘प्रभु राम ने भावुक कर दिया…उनकी छवि बहुत प्यारी है’

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अयोध्या में कहा, “प्रभु श्री राम ने भावुक कर दिया…उनकी छवि बहुत प्यारी है.” बता दें कि विवेक ओबेरॉय वही अभिनेता हैं, जिन्‍होंने पीएम मोदी पर बायोपिक मूवी बनाई थी. विवेक ओबेरॉय आज राम मंदिर के दर्शन करने आए.

यह भी पढि़ए: स्‍वर्ग-सा सुंदर राम मंदिर! 500 बरसों का इंतजार खत्‍म, गर्भगृह में विराजे रामलला, 22 तस्‍वीरों से कीजिए दर्शन

’21 पीढ़ियों की प्रतीक्षा, उनकी तपस्या आज साकार हुई’

लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने अयोध्या में कहा, “21 पीढ़ियों की प्रतीक्षा, उनकी तपस्या और उनकी प्रार्थनाएं आज साकार हुई हैं. सब कुछ दिव्य है….इस आनंद की वर्षा का मन में भाव बहुत दिनों तक रहेगा.”

PTI01_22_2024_000256B

यह भी पढिए- ‘आज हमारे राम आ गए…’, प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद PM मोदी की स्‍पीच, बोले- हजार साल बाद भी लोग इस पल की चर्चा करेंगे

अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने अयोध्या में कहा, “इससे बड़ी ईश्वर की कृपा क्या हो सकती है कि आज ही प्राण प्रतिष्ठा हुई और आज ही दर्शन हो गए. आज प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मैं यहां उपस्थित था…प्रधानमंत्री मोदी ने अद्भुत संदेश दिया कि यह ऊर्जा का एक नया संचार है.”

PTI01_22_2024_000259A

यह भी पढिए- राम मंदिर उद्घाटन के बाद PM मोदी का संकल्‍प- 1 करोड़ घरों पर सोलर सिस्‍टम लगाएगी सरकार, सूर्य से रात में भी रोशन होगा देश

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक क्षण है, मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हर किसी को यहां आना चाहिए.”

PTI01_22_2024_000238B

यह भी पढि़ए- जहां भगवान राम ने किया था समुद्र पर बाण संधान, वहीं पहुंचे PM मोदी, पूजा करने से पहले लगाई डुबकी VIDEO

Bharat Express Live

Also Read