Bharat Express

‘यूपी के लड़के’ फिर साथ आए, आगरा पहुंची राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव भी हुए शामिल, जानें- क्‍या कुछ बोले ?

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ में राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. वहीं, पहली दफा अखिलेश यादव ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ में शामिल हुए. तीनों ने युवाओं, बेरोजगारी और नफरत पर स्‍पीच दी –

bharat jodo nyay yatra akhilesh rahul gandhi

पहली दफा ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ में शामिल हुए अखिलेश यादव

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: पूर्वोत्‍तर भारत से पश्चिमी भारत के लिए निकाली जा रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ आगरा पहुंच गई है. इस यात्रा की अगुवाई सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी कर रही हैं; जिसमें आज अखिलेश यादव शरीक हो गए. तीनों युवा नेताओं को देखकर कांग्रेसियों ने कई नारे लगाए. किसी ने कहा- ‘यूपी के लड़के’, तो किसी ने कहा- यूपी को ये साथ पसंद है…

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी एक-दूसरे के बीच सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाने का काम करती है, और आपसी सौहार्द्य को बिगड़ने का काम करती है ,आइये हम इस नफरत के रोजगार को मोहब्बत से हटाएंगे. देश में जो अन्याय बढ़ रहा है उसे ख़त्म करेंगे.

bharat jodo nyay yatra in agra

राहुल गांधी ने कहा- अगर आप गरीब हैं, तो आपको इस देश में 24 घंटे अन्याय…और अन्याय का ही सामना करना पड़ेगा. इस देश में नफरत की वजह अन्याय है, इसलिए हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द को जोड़ा है. कांग्रेस सांसद राहुल ने यह भी कहा कि हमारे देश के नौजवानों में नफरत भरी जा रही है.

यह भी पढ़िए: चंदौली जिले में इस तारीख को प्रवेश करेंगे राहुल गांधी, यूपी कांग्रेस ने तैयारी की पूरी, इन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा

bharat jodo nyay yatra in agra

बीजेपी को हटाओ और देश को बचाओ- अखिलेश यादव

पहली दफा ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ में शामिल हुए अखिलेश यादव ने कहा- “हमारा एक मात्र संदेश है, बीजेपी को हटाओ,और देश को बचाओ, देश पर से संकट हटाओ.” समाजवादी पार्टी के मुखिया और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा तो सब लगाते हैं, लेकिन यहां किसान का हाल बेहाल है, वो परेशान हैं.

नौकरियां नहीं हैं, युवा आत्महत्या कर रहे हैं- सपा सुप्रीमो

अखिलेश बोले- “हमारे देश के नौजवानों में नफरत फैलाई जा रही है. नौकरियां नहीं हैं. युवा डिग्री जलाकर आत्महत्या कर रहा है. ये सरकार जान-बूझकर सब करवाती है, कभी दंगा तो कभी पेपर भी लीक कराती है.”

यह भी पढ़िए: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान- ‘राहुल गांधी की यात्रा देखकर घबरा गए हैं BJP के लोग’, बोले- मेरी बिल्ली मुझसे ही म्याऊं

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read