पहली दफा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए अखिलेश यादव
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: पूर्वोत्तर भारत से पश्चिमी भारत के लिए निकाली जा रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आगरा पहुंच गई है. इस यात्रा की अगुवाई सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी कर रही हैं; जिसमें आज अखिलेश यादव शरीक हो गए. तीनों युवा नेताओं को देखकर कांग्रेसियों ने कई नारे लगाए. किसी ने कहा- ‘यूपी के लड़के’, तो किसी ने कहा- यूपी को ये साथ पसंद है…
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी एक-दूसरे के बीच सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाने का काम करती है, और आपसी सौहार्द्य को बिगड़ने का काम करती है ,आइये हम इस नफरत के रोजगार को मोहब्बत से हटाएंगे. देश में जो अन्याय बढ़ रहा है उसे ख़त्म करेंगे.
राहुल गांधी ने कहा- अगर आप गरीब हैं, तो आपको इस देश में 24 घंटे अन्याय…और अन्याय का ही सामना करना पड़ेगा. इस देश में नफरत की वजह अन्याय है, इसलिए हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द को जोड़ा है. कांग्रेस सांसद राहुल ने यह भी कहा कि हमारे देश के नौजवानों में नफरत भरी जा रही है.
मोदी सरकार किसानों को MSP की गारंटी नहीं दे पा रही है।
कांग्रेस और INDIA गठबंधन ने किसानों से वादा किया है कि सरकार आते ही हम उन्हें MSP की लीगल गारंटी देंगे।
क्योंकि ये न्याय की लड़ाई है।
: @RahulGandhi जी
📍 उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/PhZBdBN3tY
— Congress (@INCIndia) February 25, 2024
बीजेपी को हटाओ और देश को बचाओ- अखिलेश यादव
पहली दफा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए अखिलेश यादव ने कहा- “हमारा एक मात्र संदेश है, बीजेपी को हटाओ,और देश को बचाओ, देश पर से संकट हटाओ.” समाजवादी पार्टी के मुखिया और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा तो सब लगाते हैं, लेकिन यहां किसान का हाल बेहाल है, वो परेशान हैं.
नौकरियां नहीं हैं, युवा आत्महत्या कर रहे हैं- सपा सुप्रीमो
अखिलेश बोले- “हमारे देश के नौजवानों में नफरत फैलाई जा रही है. नौकरियां नहीं हैं. युवा डिग्री जलाकर आत्महत्या कर रहा है. ये सरकार जान-बूझकर सब करवाती है, कभी दंगा तो कभी पेपर भी लीक कराती है.”
देश में पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के करीब 88% लोग हैं।
लेकिन देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में इस वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे।
ये लोग आपको मनरेगा, कांट्रैक्ट लेबर की लिस्ट में मिलेंगे।
हमें यही बदलना है और यही सामाजिक न्याय का मतलब है।
: @RahulGandhi जी… pic.twitter.com/WjdbwLjaGO
— Congress (@INCIndia) February 25, 2024
— भारत एक्सप्रेस