Bharat Express

Ayodhya: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तैयार, भक्त 25 फीट दूर से कर सकेंगे रामलला के दर्शन; BJP पेश करेगी बुकलेट

Ram Mandir: नए साल 2024 में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है. इसलिए राम मंदिर निर्माण कार्य जोरों पर है. इन दिनों अयोध्या को भी रामायण के प्रतीक के रूप में सजाया जा रहा है.

ram mandir ayodhya

राम मंदिर निर्माण कार्य जोरों पर.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा में अब एक महीना बाकी है. इन​ दिनों राम मंदिर निर्माण-कार्य जोरों से चल रहा है. मंदिर का निचला तल तैयार हो चुका है. वहीं, गर्भगृह में वो आसन भी आकार ले चुका है, जहां रामलला विराजेंगे. कारीगर 5.5 फीट की तीन मूर्तियां बना रहे हैं. एक श्याम रंग की, दूसरी गहरे काले शालिग्राम पत्थर की और तीसरी सफेद पत्थर की. राम मंदिर ट्रस्ट 29 दिसंबर को इनमें से एक मूर्ति तय करेगा, उसी की प्राण-प्रतिष्ठा होगी.

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है. वहां हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. मंदिर के सामने गरुड़जी की मूर्ति लगाई जा रही है. रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह मंदिर की दूसरी मंजिल पर होगा. वहीं राम दरबार होगा, जिसमें भगवान श्रीराम, मां जानकी, लक्ष्मणजी और हनुमानजी की मूर्ति होगी.

ram mandir ayodhya

चंपत राय बोले, “मंदिर परिसर के गर्भगृह से बाहर निकलते ही सामने गणपति और हनुमानजी की मूर्ति स्थापित होगी. राम-मंदिर में काशी के काष्ठ कलाकारों द्वारा तैयार राम-दरबार भी सजेगा. मंदिर में श्री हरि विष्णु के दशावतार, 64 योगिनी, 52 शक्तिपीठ और सूर्य के 12 स्वरूप की मूर्तियां भी उकेरी गई हैं. मंदिर के हर पिलर में लगभग 16-16 मूर्तियां उकेरी गई हैं. मंदिर में ऐसे कुल 250 पिलर हैं.”

यह भी पढ़िए: श्री राम जन्मभूमि मंदिर भीतर से ऐसा दिखता है, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी कीं ताजा तस्वीरें

चंपत राय ने ट्वीट कर लिखा— आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मंदिर निर्माण कार्य का जायज़ा लिया है. मंदिर में चल रहे कार्य के कुछ छायाचित्र आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ.

Image

  • तस्वीर— रामलला का सिंहासन बनकर तैयार है. अब इस पर केवल सोने की परत चढ़ाना बाकी है.

ram mandir ayodhya

  • तस्वीर— राम मंदिर का परकोटा, इसी से होकर श्रद्धालु राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे.

ram mandir ayodhya

  • तस्वीर— मंदिर के मंडप की ऊपरी डिजाइन. इस बारीक कारीगरी को आमलक कहा जाता है.

  • तस्वीर— राम मंदिर के गर्भगृह के ऊपरी तल के लिए पत्थरों को तराशने का काम तेजी से चल रहा है.

ram mandir ayodhya

  • तस्वीर— राम मंदिर के गर्भगृह के ऊपरी तल के खंभों पर नक्काशी करता कलाकार। इसे 9 जनवरी तक पूरा करने का टारगेट है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read