Bharat Express

CAA से पाक, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित लोगों के सम्मानजनक जीवन का मार्ग खुला: CM

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी BJP) के फायरब्रांड नेता एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. सूबे में पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में रखा गया —

CM YOGI

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो फाइल)

Citizenship Amendment Act (CAA) : भारत में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद सत्तापक्ष और विपक्षी नेताओं के बयान आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता एवं देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने CAA को ऐतिहासिक निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले— “मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं. पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है.”

yogi-government

सीएम ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के पात्रों को शुभकामनाएं भी दीं, उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी भाइयों-बहनों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं.

यह भी पढ़िए— Citizenship Amendment Act Explainer: एक क्लिक पर समझिए CAA क्या है, देश में ये क्यों लाया गया और इसके विरोध में कौन हैं?

सुरक्षा व्यवस्था के लिए यूपी पुलिस अलर्ट पर

CAA का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने सभी जिलों पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. राजधानी लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में यूपी पुलिस पैदल गश्त कर रही है. कई क्षेत्रों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस-फोर्स के साथ सड़कों पर भी उतरे हैं. पुलिस की ओर से पुराने लखनऊ में मार्च निकाला जाएगा. संवेदनशील माने जाने वाली जगहों पर भी चौकसी बढ़ाई गई है.

Citizenship Amendment Act (CAA)

हमने जो कहा सो किया— भाजपा का बयान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सराहना की जा रही है. BJP के ऑफिशियल X हैंडिल पर एक ग्राफिक्स शेयर कर कहा गया— हमने जो कहा सो किया!

यह भी पढ़िए: आखिरकार नागरिकता संशोधन कानून लागू, मोदी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, पाक अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम बनेंगे भारतीय नागरिक

Bharat Express Live

Also Read