Bharat Express

3 राज्यों की हार के बाद बोले जयराम रमेश- ‘अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करेगी, हमारा संकल्प दृढ़ है, हम लड़ेंगे…’

कांग्रेस पार्टी की आलाकमान में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हार पर विश्लेषण हो रहा है. चुनाव के नतीजे निराशाजनक है लेकिन कांग्रेसी नेता इससे निराश नहीं हैं. यह कहना है गांधी परिवार के करीबी नेता जयराम रमेश का. वह संसद के शीतकालीन सत्र पर भी बोले.

India Alliance Latest News: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेगी. आज कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने पार्टी की ओर से कहा कि चुनाव के नतीजे निराशाजनक हैं, लेकिन इनसे हम निराश नहीं हैं. पार्टी के अंदर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हार पर विश्लेषण हो रहा है.

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने दिल्ली में कहा, “मैं एक बात साफ कर देता हूं…हमारा संकल्प दृढ़ है, हम लड़ेंगे. जल्द ही हमारी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी. 6 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने INDIA गठबंधन के घटक दलों की बैठक बुलाई है, यह एक अनौपचारिक बैठक होगी.” उन्‍होंने संसद के शीतकालीन सत्र पर भी कांग्रेस का रूख स्‍पष्‍ट किया.

संसद के शीतकालीन सत्र पर बोलते हुए जयराम रमेश ने कहा- “कांग्रेस पार्टी की ओर से हमने मांग की है कि मौजूदा आर्थिक स्थिति पर लोकसभा और राज्यसभा में एक चर्चा होनी चाहिए…हम उम्मीद करते हैं कि सरकार अपनी मंजूरी देगी और जल्द ही दोनों सदनों में मौजूदा आर्थिक स्थिति पर कुछ समय तक चर्चा होगी” उन्‍होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक स्थिति स्थिति, मौजूदा राजनैतिक स्थिति, खासतौर पर सीमाओं को लेकर, विदेश नीति को लेकर जो चुनौतियां और परिस्थितियां हैं उस पर हम चर्चा करना चाहते हैं.”

वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “मोदी सरकार जो बिल लेकर आई है, उस पर समय निर्धारित कर कांग्रेस अपनी बात रखेगी.” दिल्ली में प्रमोद तिवारी कांग्रेस की अगुवाई वाले I.N.D.I.A. अलायंस पर बोले कि सभी सदस्‍य दलों की जल्‍द बैठक होगी. उन्‍होंने कहा- “चुनावों के बाद भी I.N.D.I.A. गठबंधन में कोई नाराज़ नहीं है.”

यह भी पढ़िए: PM मोदी ने सिंधुदुर्ग में किया छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण, बोले- नौसेना में बढ़ाएंगे नारी शक्ति

राज्यसभा में अब कल सुबह 11 बजे के बाद शुरू होगी कार्यवाही

आज संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं ने हो-हल्‍ला मचाया. विपक्षी सांसदों ने खूब बैनर भी लहराए. इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सदन में प्लेकार्ड्स नहीं ला सकते. सदन नियमों के मुताबिक ही चलेगा. पीएम मोदी ने तंज कसा- पराजय का गुस्सा सदन में न निकालें.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read