Bharat Express

Delhi Jawaharlal Nehru Stadium: जमीन में गाड़े बिना लगाया था पंडाल, हवा का जोर भी नहीं झेल पाया, भरभराकर गिरा, एक दर्जन लोग घायल

Delhi News Today: दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हादसा हो गया. वहां एक कार्यक्रम के दौरान भारी-भरकम पंडाल गिर गया. हादसे में काफी लोग घायल हो गए. इससे वहां चीख-पुकार मच गई.

Jawaharlal Nehru Stadium Delhi

Delhi Jawaharlal Nehru Stadium News: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हादसा हो गया. यहां स्टेडियम के गेट-2 के पास एक कार्यक्रम के लिए पंडाल लगाया जा रहा था, उसी दौरान टेंट अचानक गिर गया. इस हादसे में एक दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए एम्‍स में भर्ती कराया गया है.

ताजा जानकारी के अनुसार, पंडाल को जमीन में गाड़े बिना खड़ा किया गया था, जो हवा का दवाब नहीं झेल पाया और भरभराकर गिर गया. पुलिस ने कहा कि यह घटना बीती रात करीब 11 बजे की है, जब स्टेडियम के गेट-2 के पास अचानक पूरा पंडाल नीचे आ गिरा. पंडाल के नीचे काफी लोग दब गए, जिनमें से कई को चोटें आईं. पता चलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम घटनास्‍थल पर जा पहुंची और बचाव का काम शुरू कर दिया.

Delhi Jawaharlal Nehru Stadium

  • फोटो— दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम. हादसा इसी के गेट नं 2 के पास हुआ.

घटनास्थल पर पहुंच गई थीं 20 से ज्यादा एंबुलेस

पता चला है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए हादसे के बाद 20 से ज्यादा एंबुलेस घटनास्थल पर पहुंच गई थीं. घायल हुए लोगों को एंबुलेस से अस्‍पतालों में ले जाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई घायलों को एम्‍स में भर्ती कराया गया है. एम्‍स के डॉक्‍टर के मुताबिक, मरीजों की स्थिति स्थिर है. उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़िए: तमिलनाडु में फिर दहली पटाखा फैक्ट्री, विस्फोट से गईं 8 लोगों की जानें, कई घायल

पंडाल के लिये मंगाए गए थे मोटे-मोटे सरिया

घायल हुए लोगों में से एक ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शादी का कार्यक्रम होना था. इसके लिए वहां पंडाल लगाया जा रहा था. पंडाल के लिए लोहे की मोटी मोटी सरिया मंगवाई गई थीं. अचानक, पंडाल गिर गया और उससे वहां चीख-पुकार मच गई. जेसीबी के जरिए लोहे की सरियों को लोगों के ऊपर से हटाया गया.

Bharat Express Live

Also Read