Bharat Express

शराब नीति मामले में CM केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें! ED ने भेजा नोटिस, इस तारीख को होगी पूछताछ

Delhi News: ईडी (ED) ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. ED दिल्ली की नई शराब नीति मामले में केजरीवाल से पूछताछ करेगी.

ARVIND Kejriwal

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

ED Summons To Arvind Kejriwal : दिल्‍ली से बड़ी खबर है. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ED ने रडार पर ले लिया है. ED ने केजरीवाल को नोटिस भेजकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि उनसे नई शराब नीति मामले में पूछताछ की जाएगी.

2 नवंबर को दिल्ली के सीएम से होगी पूछताछ?

न्यूज एजेंसी ANI ने अभी बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले अप्रैल महीने में सीबीआई भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुला चुकी है. सीबीआई केंद्र सरकार की सबसे बड़ी जांच एजेंसी मानी जाती है.

Arvind Kejriwal (4)

‘केजरीवाल को जेल में बंद करना चाहती है भाजपा सरकार’

ED का नोटिस मिलने पर आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी को खत्म करना…और इसके लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सौरभ ने कहा- “भाजपा की सरकार चाहती है कि कैसे, किसी भी तरह से फर्जी केस बनाकर केजरीवाल को जेल में बंद किया जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए.”

मनीष सिसोदिया समेत इन नेताओं से भी हुई पूछताछ

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से पहले जांच एजेंसियां मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, विजय नायर, समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली आदि को गिरफ्तार करवा चुकी हैं. कथित शराब घोटाला मामले में सिसोदिया की चौथी गिरफ्तारी थी. सीबीआई ने सिसोदिया के घर समेत 31 जगहों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जांच में कुछ भी नहीं मिला. हालांकि, 27 फरवरी को सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़िए: चुनाव में BJP और कांग्रेस की टेंशन बढ़ाएंगी मायावती, ग्वालियर-चंबल बुंदेलखंड के लिए बनाई ये रणनीति



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read