Bharat Express

लातेहार के पास मुरी एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण डकैती, महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार, लाखों की लूट

डकैतों की संख्या 7 से 8 बताई जा रही है. ट्रेन लातेहार से लगभग 11बजे छुट्टी थी. ट्रेन छूटने के बाद डकैतों ने लूटपाट स्टार्ट कर दिया. एस 9 बोगी में बैठे महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया.

Rahul Singh Edited by Rahul Singh

Jharkhand: झारखंड के लातेहार में ट्रेन के अंदर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. यहां हादसा मुरी से जम्मूतवी जा रही थी. इसी दौरान लातेहार और बरवाडीह स्टेशन के बीच कुछ बदमाशों ने ट्रेन में घुसकर यात्रियों से मारपीट की और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. जानकारी के मुताबिक, मुरी एक्सप्रेस में डकैतों ने यात्रियों से मारपीट करते हुए लाखों रुपये लूट लिए. यह घटना रात 12 और 1 बजे के बीच है लातेहार स्टेशन से सभी डकैत ट्रेन में सवार हुए थे.

डकैतों की संख्या 7 से 8 बताई जा रही है. ट्रेन लातेहार से लगभग 11बजे छुट्टी थी. ट्रेन छूटने के बाद डकैतों ने लूटपाट स्टार्ट कर दिया. एस 9 बोगी में बैठे महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया.

ट्रेन के अंदर 8 से 10 राउंड फायरिंग

खबरों के मुताबिक, लूटपाट के दौरान डकैत  8 से 10 फायरिंग भी किए हैं. लूटपाट के बाद डकैत बरवाडीह स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर उतर गए. डाल्टनगंज स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. डाल्टनगंज स्टेशन पर 2 घंटे से ज्यादा ट्रेन रुकी रही. विश्व हिंदू परिषद के लातेहार जिला के मंत्री सह चंदवा निवासी विकास मित्तल से 17000 की लूटपाट की और मारा भी। श्री मित्तल परिवार के साथ वैष्णो देवी जा रहे थे। सभी घायल यात्री का इलाज डाल्टनगंज स्टेशन में किया गया.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read