Bharat Express

Haryana: BJP सरकार का बड़ा फैसला- गरीब परिवार की लड़कियों को सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली सरकार ने फिर एक खुशखबरी दी है. जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से 3 लाख रुपये के बीच है, उनकी बेटियों की आधी फीस लगेगी.

Manohar lal khattar

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

Manohar lal khattar Govt: हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए फिर एक खुशखबरी दी है. मुख्यमंत्री ने आज घोषणा की कि 1 लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की लड़कियों की सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट कॉलेजों में शिक्षा नि:शुल्क होगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा— “जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से 3 लाख रुपये के बीच है, उन परिवारों की बेटियों के कॉलेज की आधी फीस सरकार देगी.” उन्होंने कहा कि यह घोषणा सभी निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होगी और जो भी फीस होगी वो सरकार द्वारा वहन की जाएगी. मुख्यमंत्री के इस फैसले से गरीब परिवारों को खासा राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने समालखा क्षेत्र में भी कई घोषणाएं कीं

आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के समालखा क्षेत्र में भी कई घोषणाएं कीं. उन्होंने समालखा की अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में आज समालखा नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा देने की घोषणा सहित क्षेत्र के विकास में कई योजनाएं शुरू करने का वादा किया. मुख्यमंत्री ने कहा— “हमारी सरकार पिछली सरकारों की भांति किसी एक क्षेत्र का विकास न करके बल्कि ‘हरियाणा एक – हरियाणवी एक’ के नाते से पूरे प्रदेश व प्रदेशवासियों का विकास करने में विश्वास रखती है.” मुख्यमंत्री बोले, “आज हरियाणा, देश के अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत से क्षेत्रों में आगे है तो इसका श्रेय प्रत्येक हरियाणवी को जाता है, जिन्होंने सरकार की योजनाओं व नीतियों पर भरोसा रखा और अपनी कड़ी मेहनत से प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपने-अपने स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया.”

यह भी पढ़िए: Old Age Pension: हरियाणा में अब मिलेगी 3 हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन, CM खट्टर बोले- हमने बनाई वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना

मुख्यमंत्री ने आज करनाल में स्मार्ट सिटी योजना के तहत ₹6.54 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय उत्तर रक्षा गृह के भवन का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की 6 एकड़ जमीन पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई भवनों का निर्माण किया जा रहा है. नवनिर्मित नारी निकेतन की स्थापना असहाय महिलाओं को आश्रय प्रदान करने के लिए की गई है और उसी परिसर में कामकाजी महिला छात्रावास के निर्माण की योजना भी चल रही है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read