Bharat Express

शातिर दुल्हन! इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनकर महिला ने सिपाही को प्रेमजाल में फंसा की शादी, लूट लिए लाखों रुपये, फिर ऐसे खुला राज

Kanpur: कानपुर के फजलगंज थाने में यह सिपाही तैनात है. एक दिन फेसबुक पर उसकी दोस्ती शिवांगी नाम की लड़की से हो गई. दोनों के बीच खूब बातचीत हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

इनकम टैक्स अफसर बनकर सिपाही को प्रेमजाल में फंसाया

UP: कहतें हैं सोशल मीडिया पर अगर किसी से प्यार हो तो उसकी तहकीकात अच्छे से कर लेनी चाहिए, क्योंकि आज के समय कौन किस तरह से धोखा दे देता है इसके तमाम उदाहरण हैं. इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है. जहां एक सिपाही को महिला ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर उससे लाखों रुपये लूट लिए. हालांकि महिला ने सिपाही से शादी भी कर ली थी. उसने शादी में सिपाही को कार देने के लिए 6 लाख रुपये की डिमांड की थी. सिपाही भी महिला से प्यार करता था तो उसे कोई ज्यादा शक नहीं हुआ और उसने रुपये दे दिए.

हालांकि कुछ समय बाद सिपाही ने महिला को घर में दूसरे शख्स के साथ देख लिया. इसके बाद उसने पूरे मामले की बारे पता किया तो उसके होश उड़ गए और जो सच सामने आया उसे जानकर वह हैरान रह गया.

फेसबुक पर हुआ था प्यार

कानपुर के फजलगंज थाने में यह सिपाही तैनात है. एक दिन फेसबुक पर उसकी दोस्ती शिवांगी नाम की लड़की से हो गई. दोनों के बीच खूब बातचीत हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान महिला ने सिपाही से कहा कि वह उससे शादी करना चाहती है. इस पर सिपाही भी तैयार हो गया.

महिला ने इस तरह लूटे 6 लाख रुपये

महिला ने सिपाही से कहा कि उसके घर वाले उसे स्कॉर्पियो दहेज में देना चाहते हैं. इसलिए उसे कुछ पैसों की जरुरत है. महिला ने सिपाही से कहा कि हम दोनों मिलकर गाड़ी खरीद लेते हैं और वैसे भी गाड़ी तो आपके पास ही रहेगी. इसके बाद सिपाही तैयार हो गया और महिला को 6 लाख और कुछ हजार रुपये दे दिए. फिर दोनों की शादी हो गई, लेकिन स्कॉर्पियों घर नहीं आई, इस पर सिपाही ने पूछा तो महिला ने कहा कि गाड़ी की बुकिंग कर दी है अभी वेटिंग में तो कुछ समय में आ जाएगी. सिपाही को महिला से इतना प्यार था कि उसे जरा भी शक नहीं हुआ और दोनों कानपुर में ही एक कमरा लेकर शादीशुदा जिंदगी जीने लगे.

इसके बाद महिला ने एक दिन सिपाही से कहा कि उसका ट्रांसफर चंडीगढ़ हो गया है तो उसे वहां जाना होगा. सिपाही ने सोचा सरकार नौकरी है तो जाना पड़ेगा ही. इसके लिए भी सिपाही ने परमिशन दे दी.

यह भी पढे़ं- आयकर विभाग के हाथों में मयूर ग्रुप की गर्दन! अब तक बरामद किया 26 किलो सोना, साढ़े 4 चार करोड़ कैश

फिर एक दिन सिपाही ने ड्यूटी से लौटने के बाद महिला को घर में एक और शख्स के साथ देख लिया तो उसने महिला से सवाल जवाब किए तो इसका महिला सही जवाब नहीं दिया. इसके बाद सिपाही को शक और जांच की तो पता चला कि महिला ने उसे धोखा दिया. शिवांगी की शादी तो पहले ही हो चुकी है. उसके बच्चे भी हैं. उसने केवल रुपये ठगने के लिए उससे शादी थी और वह कोई इनकम टैक्स इंस्पेक्टर नहीं है. इसके बाद सिपाही ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जांच हुई तो पता चला कि वह कोई इनकम टैक्स इंस्पेक्टर नहीं है और फिर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read