एमडीएमके (MDMK) के संस्थापक वाइको
भारत-श्रीलंका के बीच समंदर में मौजूद कच्चाथीवू द्वीप को लेकर इंडिया-एनडीए गठबंधन दलों में आरोप-प्रत्यारोप तेज होता रहा है. रविवार को कच्चाथीवू द्वीप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. जिसके बाद भाजपा—कांग्रेस में जुबानी तकरार शुरू हो गई. अब इस मुद्दे पर एमडीएमके (MDMK) के संस्थापक वाइको का बयान आया है.
तमिलनाडु की सियासी पार्टी एमडीएमके (MDMK) के संस्थापक वाइको ने कच्चाथीवू द्वीप के मुद्दे पर कांग्रेस पर करारा हमला किया. वाइको ने आज कहा, “उस समय कांग्रेस ने हर मोर्चे पर तमिलनाडु को धोखा दिया.” उनका इशारा इंदिरा के उस फैसले की ओर था, जब श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ तत्कालीन कांग्रेस सरकार की कच्चाथीवू द्वीप की डील हुई थी.
#WATCH | On the Katchatheevu issue, MDMK founder Vaiko says “Congress betrayed Tamil Nadu on every front at the time…” pic.twitter.com/fIfweuyPvG
— ANI (@ANI) April 3, 2024
वाइको, जिनका पूरा नाम वैयापुरी गोपालसामी है, वे तमिलनाडु से संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा के सदस्य हैं. वे मारुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के संस्थापक और महासचिव हैं, जो मुख्य रूप से तमिलनाडु में का एक सक्रिय राजनीतिक दल है.
वाइको से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने भारत के रामेश्वरम के पास मौजूद कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया था. पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा— कांग्रेस की हरकतों से हर भारतीय नाराज है और आमजन ने अब यह तय कर लिया है कि कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया जा सकता. पीएम मोदी ने कच्चाथीवू पर एक RTI रिपोर्ट का हवाला देकर सोशल मीडिया पर यह बात कही.
यह भी पढ़िए: मुक्केबाज विजेंद्र सिंह की नया सियासी ‘रिंग’, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए; करेंगे चुनावी प्रचार
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.