Bharat Express

Indian Railways ने नियम बदला- अब आप सिर्फ 60 दिन पहले ही कर पाएंगे Train Ticket की एडवांस बुकिंग

Indian Railway Ticket Booking : इंडियन रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग की समय सीमा को कम कर दिया है. 1 नवंबर, 2024 के बाद से आप सिर्फ़ 60 दिन आगे तक के लिए ही ट्रेन टिकटों की एडवांस बुकिंग कर पाएंगे.

irctc railway ticket booking

New Indian Railways Train Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की टिकट बुकिंग के अपने एक नियम में बदलाव किया है. अब ट्रेन में एडवांस बुकिंग 90 दिन नहीं, सिर्फ़ 60 दिन की होगी. यानी लोग IRCTC से ट्रेन की टिकट ट्रेन चलने के केवल 60 दिन पहले ही बुक कर सकेंगे.

फिलहाल, टिकट की एडवांस बुकिंग की अवधि 120 दिन है, और इसे 90 दिन​ किए जाने की खबरें भी आई थीं. सूत्रों के अनुसार, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भारतीय रेलवे का नया नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा.

Indian Railway Ticket Checker
अब 60 दिन आगे तक के लिए ही टिकटों की एडवांस बुकिंग होगी और 60 दिनों में यात्रा का दिन भी शामिल होगा.

यह ध्यान रखना जरूरी है कि एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, 60 दिन की ARP से परे की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी.

कहा जा रहा है कि 1 नवंबर से सिर्फ 60 दिन आगे तक के लिए ही ट्रेन टिकटों की एडवांस बुकिंग से जुड़ा बदलाव इस बात को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं कि लोग टिकट बुक कर सकें और यात्रा की योजना पहले से बना सकें, लेकिन अगर कोई ट्रेन रद्द होती है, तो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इस बीच, भारतीय रेलवे अपने सिस्टम और प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल करने में भी महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read