बीजेपी के स्टार प्रचारक और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
Chhindwara News Today: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. प्रहलाद पटेल की कार आज छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय अमरवाड़ा के पास हादसे का शिकार हुई, उनकी भिड़ंत मोटरसाइकिल सवारों के साथ हुई. इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की मौत हो गई. वहीं, 4-5 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.
पुलिस के अनुसार, घायल हुए लोगों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक शख्स ने बताया कि इस दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बाल-बाल बच गए, उन्हें मामूली चोट आई है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई, कई लोगों ने केंद्रीय मंत्री पटेल के खिलाफ नारेबाजी भी की.
कांग्रेस ने कहा- जनता को कीड़े मकोड़े समझते हो
इस दुर्घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा नेता पर निशाना साधा. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने ट्वीट कर कहा- ”सत्ता के नशे ने ली जान! बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के तेज और अनियंत्रित वाहन ने एक व्यक्ति की जान ले ली और तीन बच्चों को घायल कर दिया. शिवराज जी, जनता को आप कीड़े-मकोड़े समझते हो, कभी मसल देते हो, कुचल देते हो.”
सत्ता के नशे ने ली जान
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के तेज और अनियंत्रित वाहन ने एक व्यक्ति की जान ले ली और तीन बच्चों को घायल कर दिया।
शिवराज जी,
जनता को आप लोग कीड़े मकोड़े समझते हो ❓कभी मसल देते हो, कभी कुचल देते हो ❓ pic.twitter.com/qvFM5hbqFh— MP Congress (@INCMP) November 7, 2023
जनवरी में भी हुई थी दुर्घटना
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ इससे पहले भी एक हादसा हो चुका है. इसी साल जनवरी में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जब अपने संसदीय क्षेत्र दमोह के दौरे पर थे, तो शाम को वह बटियागढ़ की ओर से दमोह आ रहे थे. उनके वाहन के साथ पुलिस का फालो व्हीकल चल रहा था. जैसे ही मंत्री पटेल का काफिला देहात थाना के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के कोपरा पुल के पास पहुंचा, तभी दमोह से छतरपुर की ओर जा रही एक बस पुलिस के फालो व्हीकल से टकरा गई. उस दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. जिन्हें फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में उन घायलों को देखने प्रहलाद पटेल अस्पताल भी गए थे.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.