Bharat Express

उमर अब्दुल्ला दूसरी बार बने Jammu Kashmir के मुख्यमंत्री, सुरेंद्र चौधरी ने डिप्टी CM के रूप में ली शपथ

Omar Abdullah Took CM Oath : उमर अब्दुल्ला ने आज श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वे जम्मू-कश्मीर UT के पहले सीएम बन गए हैं.

Jammu Kashmir CM Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज मुख्यमंत्री पद शपथ ली. वे इस केंद्र शासित प्रदेश के पहले सीएम बन गए, हालांकि, वह इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके हैं, तब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं था.

हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में हुआ है. जहां उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई.

सुरेंद्र चौधरी ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वहीं, उनके अलावा मंत्री सकीना इट्टू, जावेद राणा, जावेद डार, सतीश शर्मा को भी शपथ दिलाई गई है. शपथ लेने के बाद अब उमर अब्दुल्ला दोपहर 3:00 बजे एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के साथ मीटिंग करेंगे.

सरकार में शामिल नहीं हुई कांग्रेस

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एक चौंकाने वाली बड़ी बात यह है कि नेकॉ के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी कांग्रेस ने नई सरकार में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है. कांग्रेस का कोई विधायक मंत्री नहीं बना है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेकॉ सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है.

INDI अलायंस के बड़े नेता रहे मौजूद

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर में आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह, CPI नेता डी राजा सहित INDIA गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़िए: जम्मू कश्मीर CM पद की शपथ आज, उमर बोले- मैं केंद्र शासित प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read