Bharat Express

Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा उल्लंघन के बाद फिर शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर ओम बिड़ला क्या बोले?

Lok sabha Security Breach today: आज संसद में सुरक्षा उल्लंघन के बाद बुधवार दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई. सदन में आते ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने घटना पर चिंता जताई.

Lok sabha speaker Om Birla

संसद में दोपहर एक बजे 2 अनजान लड़कों ने सुरक्षा उल्लंघन किया. (इनसेट में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला.)

Parliament Security Breach: संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के दिन आज दो अनजान लड़कों ने अचानक सदन में दाखिल होकर सुरक्षा का उल्लंघन कर डाला. वे लड़के विजिटर्स गैलरी से लोकसभा में कूदे और वहां बैठे सांसदों के बीच पीला धुआं छोड़ा. इससे पूरे सदन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि, कई सांसदों ने उन लड़कों को पकड़ लिया और बाद में सुरक्षा​कर्मियों को सौंप दिया.

संसद में सुरक्षा का उल्लंघन होने पर लोकसभा की कार्यवाही फौरन रोक दी गई. लोकसभा बुधवार 2 बजे स्थगित कर दी गई. उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संबोधन दिया.

ओम बिड़ला ने लोकसभा में लौटते ही कहा- “अभी हुई घटना सबकी चिंता का विषय है. इसकी जांच जारी है. दिल्ली पुलिस को भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. शुरूआती जांच में वह साधारण धुआं था. डिटेल इंवेस्टिगेशन के नतीजे आने पर सबको इससे अवगत कराया जाएगा.”

कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा- सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?

कांग्रेस की महिला प्रवक्ता ने अभी सवाल उठाते हुए ट्वीट किया- “सदन के अंदर 2 लोग घुसे और कैन के धुएँ से सदन को भर दिया. आज संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी है— और आज भी संसद की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे संभव है? आख़िर कौन थे ये लोग जिनके अंदर आने के पास भाजपा के मैसूर सांसद प्रताप सिम्हा ने बनवाये?”

यह भी पढ़िए: कौन हैं संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के दिन लोकसभा में घुसे दो युवक? जानिए किस सांसद के पास पर हुए अंदर दाखिल

Lok sabha in Parliament

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा

इस सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा संसद पहुंचे. उनके अलावा कई और पुलिस अफसर और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी संसद पहुंचे. न्यूज एजेंसी ANI ने उनका वीडियो साझा किया.

ये थे वो लड़के, जो लोकसभा में घुस गए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा उल्लंघन की घटना में कुल 4 लोग थे, जिनमें से दो सदन के अंदर और दो बाहर पकड़े गए. एक लड़के का नाम सागर शर्मा और दूसरे का नाम मनोरंजन डी है. सांसद दानिश अली ने बताया कि सदन में कूदने वाले दोनों लड़के एक सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे. वो सांसद हैं- प्रताप सिम्हा. उन लड़कों से इन्हीं के नाम का विजिटर पास बरामद हुआ है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read