NCP के बंगले में आग
Maratha Reservation: महाराष्ट्र में एक बार फिर मराठा आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है. कई शहरों में हालात बेकाबू हो गए हैं, कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. मराठा अपने आरक्षण की मांग लगातार तेज करते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दे रहे हैं. टायर में आग लगाकर लगातर प्रदर्शन किया जा रहा है. सोमवार को तो ही हो गई, मराठा आंदोलनकारियों ने बीड जिले के माजलगांव में अजित पवार गुट के एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके का बंगले को ही आग के हवाले कर दिया. घर में खड़ी बाइकों भी फूंक कर रख दिया.
NCP विधायक प्रकाश सोलंके के घर फूंके जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में घर पूरी तरह से जलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं इस पूरी घटना पर एनसीपी विधायका का बयान सामने आया है.
घटना के समय घर में ही मौजूद थे विधायक
जानकारी के मुताबिक, जब घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो पुलिस बल मौके पर ही मौजूद था, लेकिन भीड़ ने पहले पथराव किया. जिसके चलते पुलिस बल की संख्या को और बढ़ना पड़ा. हालांकि जब तक और पुलिस बल आया तब तक आक्रामण भीड़ ने बंगले को आग के हवाले कर दिया. वहीं विधायक का भी बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जब बंगले में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो तब मैं घर में ही मौजूद था. विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा कि जिस समय हमला हुआ वह अपने बीड वाले घर के अंदर ही थे सौभाग्य से, मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी आंदोलनकारियों के हमले घायल नहीं हुआ. हालांकि मेरी प्रोपर्टी को बहुत नुकसान हुआ है.
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन उग्र रूप ले रहा है। आंदोलनकारियों ने NCP विधायक प्रकाश सोलंखे के घर को आग के हवाले कर दिया। विधायक आगजनी के वक्त घर पर थे मौजूद। pic.twitter.com/o5NBuGeZNW
— Ajay Jha (@Ajay_reporter) October 30, 2023
सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया आश्वासन
वहीं प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया है कि हम मराठा समुदाय को स्थायी आरक्षण देने करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें इन दिनों महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा भड़का हुआ है. दरअसल, मराठा समुदाय के लोगों की मांग है कि उन्हें नौकरियों और शिक्षा में वैसे आरक्षण मिले, जैसे पिछड़ी जातियों को मिला हुआ है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.