पीएम मोदी का कानपुर में रोड शो
PM Modi in Kanpur: लोकसभा चुनाव—2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां तथा रोड शो कर रहे हैं. भाजपा नेताओं के मुताबिक, वे कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभाओं से होकर गुजरे. कुछ ही देर पहले उन्होंने गुमटी गुरुद्वारे में माथा टेका. उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री मोदी के कानपुर पहुंचने से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ गुमटी गुरुद्वारे में पहुंचे चुके थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामादेवी चौराहे, हरजेंदर नगर पर कार से बाहर आकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. बाद में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीटी रोड स्थित कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेका.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi’s roadshow underway in Kanpur, Uttar Pradesh.
CM Yogi Adityanath is also present.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/0xTLdQPie8
— ANI (@ANI) May 4, 2024
डमरू की गूंज के बीच गूंजा जय श्रीराम
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान पहला पड़ाव गुमटी गुरुद्वारा पर ही पड़ा. वहां गुरुद्वारे के ठीक सामने मंच पर डमरू नाद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. भगवान की आरती उतारी गई. वैदिक मंत्र स्वस्तिवाचन, संख ध्वनि, गंगा आरती के माध्यम से अध्यक्ष आचार्य कालीचरण दीक्षित व उनके साथ आये बटुकों ने किया. प्रधानमंत्री मोदी के हाथ जोड़ते ही भीड़ ने खूब जयकारे लगाए. इस दौरान ‘जय श्रीराम…,’ ‘मोदी है तो मुमकिन है…’ आदि नारों से वातावरण गूंज उठा.
अंधियारा होते ही मोबाइल के फ्लैश चमकने लगे
प्रधानमंत्री को देखने उमड़ी हजारों की भीड़ में से अधिकतर लोगों के हाथों में मोबाइल के फ्लैश चमकने लगे. वहां पीएम ने भले ही कुछ नहीं कहा, मगर उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और कमल का चुनाव चिह्न लहराकर कानपुर प्रत्याशी रमेश अवस्थी और कानपुर देहात के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के लिए समर्थन मांगा.
प्रधानमंत्री के रोड़ शो के दौरान दोनों तरफ भीड़ जुटी थी. लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. इस पल को मोबाइल में सहेजने के लिए भीड़ बेताब रही. सबके बीच से प्रधानमंत्री आगे बढ़ते चले गए, उस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी आदि मौजूद रहे.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.