Bharat Express

World Health Day 2024: ‘लोग पौष्टिक भोजन किया करें’, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अडानी फाउंडेशन की जागरूकता रैली- लोगों को जंक फूड के दुष्प्रभाव की जानकारी दी

Adani Foundation awareness campaign: अडानी फाउंडेशन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. महिलाओं की अगुवाई में रैली निकाली गई, जिसमें पोस्टर के जरिये लोगों को जंक फूड के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया गया.

World Health Day 2024 adani foundation awareness campaign in varanasi slum areas

अडानी फाउंडेशन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस तरह जागरुकता अभियान चलाया।

World Health Day 2024 News: आज दुनियाभर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर भारत के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी की संस्‍था ‘अडानी फाउंडेशन’ द्वारा संचालित फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट के तहत एक जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत वाराणसी की मलिन बस्तियों.. बड़ी गैबी, मकदूमबाबा, सुदमापुर, राजघाट, कोनिया में रैली निकाली गई और लोगों को पोस्‍टर्स के जरिए जंक फूड के दुष्प्रभाव के बारे में बताया.

adani foundation in varanasi 3

जागरूकता अभियान में महिलाओं और बच्‍चों को फास्ट फूड का सेवन कम से कम करने को कहा, इसके लिए कुछ पोस्टर्स भी तैयार करवाए गए. पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी दिया गया. सुपोषण अधिकारी ममता यादव द्वारा समुदाय की धात्री माताओं और गभर्वती महिलाओं को संतुलित आहार के बारे में समझाते हुए स्वस्थ जीवन शैली के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया.

adani foundation in varanasi

640 गांवों में फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट के अंतर्गत पोषण सुरक्षा

जागरूकता अभियान में सुपोषण सहायक अधिकारी जुगल केशरी एवं सुजाता यादव, संगिनी सोनी मौर्य, बिंदु पटेल, प्रीती मौर्य, सोनालिका सिंह, ज्योति चौधरी, रीता वर्मा, ज्योति भारती शामिल हुईं. इस दौरान बताया गया कि अडानी फाउंडेशन द्वारा वाराणसी सहित देश भर के 640 गांवों में फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट के अंतर्गत पोषण सुरक्षा को मजबूती प्रदान की जा रही है, जिससे 56,264 लोग लाभान्वित हुए हैं.

adani foundation in varanasi

इस तरह राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहा अडानी फाउंडेशन

अडानी फाउंडेशन 1996 में स्थापित किया गया था, जो अब 18 राज्यों में व्यापक परिचालन करता है, जिसमें देश भर के 2,410 गांव और कस्बे और प्रोफेशनल्स की एक टीम शामिल हैं, जिनका दृष्टिकोण इनोवेशन, जन भागीदारी और सहयोग का प्रतीक है. 3.67 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए यह और चार मुख्य क्षेत्रों – शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम करवा रहा है. अडानी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और सतत विकास की दिशा में कार्य करता है और इस तरह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहा है.

adani foundation in varanasi

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read