Bharat Express

वजन बढ़ने से हैं परेशान, तो रात में सोने से पहले 5 मिनट करें ये आसन

रोजाना रात में सोने से पहले बस 5 मिनट का यह सरल सा आसान करें. इससे आपका वजन कभी नहीं बढ़ेगा बल्कि कई फायदे मिलेंगे. आइए जानते हैं यहां…

योग

योग

Weight Loss: आजकल की खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से लोगों का वजन बढ़ने लगा है. वजन कम करना कभी-कभी जी का जंजाल लगने लगता है क्योंकि समझ ही नहीं आता कि किस तरीके को आजमाया जाए और किसे नहीं. लेकिन, कई बार लंबे समय तक कंप्यूटर के सामने बैठना, फास्ट फूड खाना, शारीरिक गतिविधियों में कमी जैसी आदतों की वजह से पेट की समस्याएं जैसी परेशानियां होने लगी हैं.

अगर आप उन लोगों में से हैं जो शरीर में भारीपन महसूस करते हैं, मोटापे से परेशान हैं, पेट बाहर निकलने लगा है तो आज हम आपको बताएंगे की सोने से पहले ये योग आसन करने से किन समस्याओं से राहत मिल सकती है.

रात में सोने से पहले कर लें ये आसन

कोणासन

वजन घटाने की सबसे आसान योगा की गिनती में आता है कोणासन. इस योगासन को करने के लिए सीधे खड़े होकर सबसे पहले दाएं हाथ को ऊपर उठाकर खींचा जाता है और उसके बाद बाएं हाथ को. यह आसन करने से कमर का फैट तेजी से पिघलता है और शरीर का बैलेंस, फ्लेक्सिबिलिटी और पाचन बेहतर होने में मदद मिलती है.

सुखासन

वजन घटाने के लिए इस योग को करने के लिए पैरों को सामने फैलाकर सीधे बैठ जाएं. उसके बाद पैरों को क्रॉस-लेग्ड पोजीशन में रखें. हथेलियों को घुटनों पर ऊपर या नीचे की ओर करके रखें.
ऐसा करते हुए आपकी पीठ सीधी होनी चाहिए.

वज्रासन

वजन कम करने के लिए वज्रासन सबसे आसान तरीका है इसे करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल नीचे आ जाएं. इसके बाद पेल्विक को एड़ियों पर टिकाएं. पीठ को सीधा करें और हथेलियों को घुटनों पर ऊपर की ओर रखें कुछ देर इस पोजीशन में बैठें. यह आसन पीठ और कमर को लचीला बनाने के लिए बेहद अच्छा होता है. यह आसन आप खाना खाने के बाद भी कर सकते हैं.

त्रिकोणासन

ये आसन पैरों और घुटनों को मजबूत बनाने में मदद करता है. ये पाचन तंत्र को मजबूत करता है. ये पीठ की मांपेशियों को मजबूत करने में मदद करता है. ये फैट बर्न करता है. इससे मोटापे को कम किया जा सकता है.

बालासन

बालासन दो शब्दों से मिलकर बना है. इसका अर्थ बच्चे की तरह बैठना है. इस मुद्रा में बच्चे अधिक रहते हैं. इसे ‘चाइल्ड पोज’ भी कहा जाता है क्योंकि इस आसन में शरीर को चाइल्ट की तरह झुकाया जाता है. इस मुद्रा को 1 से 3 मिनट तक रह सकते हैं. इसे रोजाना कम से कम 5 बार जरूर करना चाहिए. इस आसन को करने से मोटापा तो कम होता है साथ ही साथ बदन दर्द और मानसिक तनाव भी दूर होता है.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read