Bharat Express

Visa On Arrival: भारत-रूस समेत 7 देशों को मुफ्त पर्यटक वीजा सुविधा प्रदान करेगा यह द्वीपीय देश, 30 दिनों तक घूम सकेंगे

Sri Lanka’s On Arrival Visa for Indians: श्रीलंका की सरकार का हालिया निर्णय नई ‘ऑन-अराइवल वीजा’ प्रणाली को लेकर कई दिनों तक जारी कड़ी आलोचना के बाद आया है. जानें इससे हमें क्या फायदा होगा.

sri lanka govt On Arrival Visa for Indians

श्रीलंका भारत समेत सात देशों के लिए मुफ्त पर्यटक वीजा सुविधा जारी रखेगा

On Arrival Visa for Indians: हिंद महासागर में स्थित पड़ोसी देश श्रीलंका ने भारत और चीन समेत कई एशियाई देशों के लिए मुफ्त पर्यटक वीजा सुविधा मुहैया कराने का फैसला लिया है. श्रीलंका की सरकार ने कहा है कि वह भारत, चीन, रूस, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया के लोगों के मुफ्त पर्यटक वीजा सुविधा प्रदान करेगी.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका की सरकार ने आगमन पर वीजा (ऑन-अराइवल वीजा) के लिए शुल्क में बढ़ोतरी से जुड़े विवाद के बीच यह निर्णय लिया है. श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘देश में आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए 30 दिनों के वीजा के लिए मौजूदा 50 अमेरिकी डॉलर का शुल्क और वर्तमान में सात देशों के नागरिकों को दी जाने वाली मुफ्त वीजा सेवा को बनाए रखने का निर्णय लिया गया है, जिनमें भारत, चीन, रूस, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया शामिल हैं.

Sri Lanka India

जानकारों की मानें तो मौजूदा वीजा शुल्क और मुफ्त वीजा सेवा को बरकरार रखने का श्रीलंका की सरकार का निर्णय नई ‘ऑन-अराइवल वीजा’ प्रणाली को लेकर कई दिनों तक जारी कड़ी आलोचना के बाद आया है. वीजा जारी करने का काम यहां भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी कंपनी द्वारा किया जा रहा था.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read