Giriraj Sing vs Rahul Gandhi : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के 140 से ज्यादा सांसदों को सस्पेंड किए पर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अभी राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्हें सदी का सबसे बड़ा गैर गंभीर नेता कह डाला.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, “इस सदी के सबसे बड़े गैर गंभीर नेता राहुल गांधी हैं, जिनको पता नहीं होता कि वो क्या बोलते हैं? इसलिए मुझे गैर गंभीर व्यक्ति पर ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है.” गिरिराज सिंह बोले कि राहुल गांधी को मना करना चाहिए था कि ये उपराष्ट्रपति हैं और उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद पर होता है. अब राहुल गांधी को इसकी भी समझ नहीं है तो न जाने कब उन्हें समझ आएगी.”
इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मिमिक्री विवाद पर मीडियाकर्मियों से कहा था— “…सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है. मीडिया इसे दिखा रहा है. किसी ने कुछ नहीं कहा…हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है. अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं. हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं.”
Jobs कहां हैं?
युवा हताश हैं – हमें इस मुद्दे पर focus करना है, युवाओं को नौकरी देनी है।
सुरक्षा चूक ज़रूर हुई है, मगर इसके पीछे का कारण है देश का सबसे बड़ा मुद्दा – बेरोज़गारी! pic.twitter.com/iqvIR4Uy5l
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.