Bharat Express

Karnataka Elections: बड़े-बड़े देशों ने अपने नागरिकों को सूडान से वापस लाने से मना कर दिया था, लेकिन भारत अपने लोगों को वापस लाया, कर्नाटक में बोले PM मोदी

PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने कहा, “मैं अपने देशवासियों को दर्द में नहीं देख सकता और उन्हें बचाने के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं”.

PM Modi In Karnatka

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां बड़े-बड़े देशों ने सूडान में फंसे अपने लोगों को निकालने से मना कर दिया. वहीं भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया. “ऑपरेशन कावेरी” के तहत ग्रह युद्ध सूडान से अभी तक 3800 से ज्यादा लोगों को वापस भारत लाया जा चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेल्लारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूडान में गृहयुद्ध की स्थिति यह है कि बड़े-बड़े देश भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से इनकार कर रहे थे, लेकिन भारत सरकार अपने प्रयासों में लगी हुई थी.

हमने ऑपरेशन कावेरी चलाया और अपने लोगों को ऐसी जगहों से वापस लाया, जहां से निकलना मुश्किल था. हवाई जहाज से पहुंचे और कांग्रेस ने ऐसे कठिन समय में देश का समर्थन नहीं किया.

‘मैं अपने देश के लोगों का दर्द नहीं देख सकता’

“मैं अपने देशवासियों को दर्द में नहीं देख सकता और उन्हें बचाने के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं. हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया कि नर्सों को इराक से बचाया जाए, ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को भारत वापस लाया गया. उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी सरकार ने ऑपरेशन कावेरी शुरू किया और सूडान से भारतीयों को बचाया. कांग्रेस कर्नाटक के लोगों के साथ राजनीति करने के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का इंतजार कर रही थी.” कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने वोट बैंक की राजनीति के लिए आतंक को पाला और पनाह दी है.

यह भी पढ़ें- “बीजेपी मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने की साजिश रच रही है”, कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

अब तक निकाले गए 3862 लोग

बता दें कि सूडान से वापस आने वालों लोगों की संख्या 3862 हो चुकी है. विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि “47 यात्रियों को लेकर एक भारतीय वायु सेना सी 130 जे विमान भारत में उतरा है. इस आगमन के साथ ऑपरेशन कावेरी के माध्यम से सूडान से 3862 लोगों को निकाला गया है. विदेश मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के कारण है. संकटग्रस्त देश से लौटने के बाद विस्थापितों ने अपनी खुशी का इजहार किया”.

– भारत एक्सप्रेस/एएनआई इनपुट के साथ

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read