Bharat Express

‘रूस में महिलाएं ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें’, पुतिन की अपील; दुनिया के इस सबसे बड़े देश से भारत की आबादी है 9 गुना ज्‍यादा

Vladimir Putin Russia: रूस में जन्मदर अन्य बड़े देशों की तुलना में काफी कम है. ऐसे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आवाह्न किया है कि देश की महिलाएं अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें और बड़े-बड़े परिवारों को आदर्श बनाएं.

Vladimir Putin Russia

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Demographics of Russia: दुनिया के सबसे बड़े देश रूस में वहां की सरकार महिलाओं से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने के लिए कह रही है. खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रशियन महिलाओं से कम से कम आठ बच्चे पैदा करने की अपील की है. उनका कहना है कि छोटे परिवारों की वजह से देश में जनसंख्या वृद्धि दर पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में देश की महिलाएं अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें और बड़े-बड़े परिवारों को आदर्श बनाएं.

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वर्ल्ड रशियन पीपुल्स काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दशकों के लिए उनका लक्ष्य रूस की जनसंख्या बढ़ाना होगा. पुतिन ने कहा, “आइए हम इन शानदार परंपराओं को पुनर्जीवित करें. बड़े परिवारों को आदर्श बनाए.” यह पूरा भाषण रूसी राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

02_06_2020-vladimir_putin_20339583

रूस के राष्ट्रपति ने संबोधन में कहा- ”हमारे कई जातीय समूहों ने चार, पांच या उससे भी अधिक बच्चों को पैदा करने की परंपरा को संरक्षित रखा है. हमारी कई दादी और परदादी के सात, आठ या उससे भी ज्यादा बच्चे थे. मगर, कई दशकों से हमारे देश में जनसंख्या वृद्धि दर में काफी कमी आई है, ऐसे में हमको उसी परंपरा को अपनाना होगा, जैसे हमारे पूर्वज होते थे.”

यह भी पढ़िए: भारत संग व्यापार में चीन को बीच में लाने की रूस की कोशिश, मोदी सरकार ने कहा- ये नहीं चलेगा

यूक्रेन से जंग के चलते जनसंख्या पर पड़ा बड़ा असर

यूं तो रूस की जन्म दर 1990 के दशक से लगातार गिर रही है. हालांकि, पिछले साल फरवरी में यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद से देश में 3 लाख से अधिक लोग हताहत हुए हैं. और, करीब 9 लाख लोग देश छोड़कर भी चले गए. मगर, अपने संबोधन के दौरान पुतिन ने यूक्रेन युद्ध में हताहत होने वाले रूसी सैनिकों के आंकड़े का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनके बयान को इससे जोड़ कर देखा जा रहा है.

Image

रूस में दुनिया का 11% भूभाग, मगर आबादी महज 1.8%

आपको जानकार हैरानी होगी कि रूस के पास दुनिया के कुल भूभाग का 11% इलाका है, मगर, जनसंख्‍या में उसकी हिस्‍सेदारी महज 1.8% है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रूस की कुल जनसंख्‍या 14.7 करोड़ है. और, यह देश आबादी में दुनिया में 9वें पायदान पर है. वहीं, क्षेत्रफल की बात करें तो रूस 1,70,75,400 वर्ग किमी में फैला है. क्ष‍ेत्रफल में रूस भारत से लगभग 5 गुना बड़ा है, लेकिन जनसंख्‍या में भारत रूस से 9 गुना बड़ा है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read