Bharat Express

Election 2024: 21 राज्यों की 100 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर मतदान आज, जानिए— फर्स्ट फेज में किस प्रदेश की कितनी सीटों पर वोटिंग होगी, कितने हैं वोटर?

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के लिए आज पहला दिन है. लोकसभा चुनाव देशभर में सात चरण में संपन्न होना है, इसके लिए 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हो गई है.

Lok Sabha Election 2024, Election 2024, lok sabha chunav 2024, Voting, general election 2024, Election

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव—2024 के फर्स्ट फेज की वोटिंग (मतदान) आज (19 अप्रैल को) होगी. देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जिन सीटों पर आज वोट डाले जाने हैं, उन पिछले चुनाव (2019) में सबसे ज्यादा भाजपा ने 40, DMK ने 24 और कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं. अन्य पार्टी या उम्मीदवारों को 23 सीटें मिली थीं.

चुनाव आयोग के मुताबिक— चुनाव के पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं. इनके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होगा.

Lok Sabha Election 2024

फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर रजिस्टर्ड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मचारियों को तैनात किया है. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. इनके अलावा 11,371 वोटर थर्ड जेंडर हैं.

यह भी पढ़िए- UP BJP Candidate List 2024 : देश के सबसे बड़े सूबे में BJP ने इतनी सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, 5 महिलाएं

Lok Sabha Election 2024

पहली बार मतदाता बने हैं ये 35 लाख से ज्यादा लोग

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं. इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं.

यह भी पढ़िए: BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली लिस्ट में PM मोदी-शाह समेत 195 नाम, देखिए— किस सीट पर कौन?

इन प्रमुख प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला होगा

लोकसभा चुनाव-2024 के फर्स्ट फेज में जो प्रमुख उम्मीदवार हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं. फर्स्ट फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों की हार-जीत का फैसला होगा.

यह भी पढ़िए: Lok Sabha Election 2024 : क्या आप राजस्थानी हैं? जानिए आपके यहां सत्तारूढ़ पार्टी BJP ने किसे बनाया है लोकसभा का उम्मीदवार

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest