Parliament Monsoon Session 2023: आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) को गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) के आसन के सामने कागज फाड़कर फेंकने के लिए मानसून सत्र की शेष अवधि से निलंबित कर दिया गया है. लोकसभा में आज दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांस्फर और पोस्टिंग से जुड़े ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023’ के पारित होने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद रिंकू के खिलाफ यह कार्रवाई की गई.
विधेयक पारित होने के तुरंत बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी के सदस्य रिंकू ने कागज फाड़कर आसन के सामने फेंका है. इनको निलंबित किया जाए. इसके बाद जोशी ने प्रस्ताव भी पेश किया कि, ‘‘नियम 374 के तहत मैं यह प्रस्ताव रखता हूं कि रिंकू ने आसन के सामने कागज फेंका है, ऐसे में उन्हें सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जाना चाहिए.”
लोकसभा में बिल पास राज्यसभा की तैयारी
आप सांसद के निलंबन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, ‘‘मैंने प्रयास किया कि माननीय सदस्य सुशील कुमार रिंकू सदन की गरिमा बनाए रखें, लेकिन उन्होंने सदन की मर्यादा को कम करने की कोशिश की, इसलिए मैं उन्हें नामित करता हूं.’’ इससे पहले विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए आप सांसद रिंकू ने आरोप लगाया था कि इस विधेयक के पारित होने से संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की सोच खत्म हो जाएगी. वहीं हंगामे के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर लिया. हालांकि यह ध्वनि मत से बिल पारित हो गया. अब यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- IND VS WI: T20 मैच से पहले राष्ट्रगान के समय हार्दिक पांड्या की आंखों से निकले आंसू, तस्वरी सोशल मीडिया पर वायरल
‘मुझे इस बात का अफसोस नहीं’
संसद सत्र से निलंबित किए जाने के बाद आप सांसद ने सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि, “जब चुनी हुई सरकार की शक्तियां गैर-निर्वाचित और नौकरशाहों को दे जाएंगीं तो यह एक तरह से संविधान का अपमान है. उन्होंने कहा कि अदालत तय करेगी कि कौन भ्रष्ट है और कौन नहीं? मुझे इस बात का अफसोस नहीं है कि लोगों के लिए आवाज उठाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए मुझे निलंबित कर दिया गया.”
सीएम केजरीवाल का अमित शाह पर पलटवार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा में दिल्ली विधेयक को लेकर अमित शाह के भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली अध्यादेश विधेयक का समर्थन करने के लिए एक भी वैध तर्क नहीं दे सके. मैंने दिल्ली के लोगों के अधिकारों को छीनने वाले विधेयक पर अमित शाह का लोकसभा भाषण सुना. उनके पास बिल के समर्थन में एक भी वैध तर्क नहीं है. वह तो बस बकवास कर रहे हैं. यहां तक कि वह जानते हैं कि वह जो कर रहे हैं वह गलत है.” उन्होंने आगे कहा कि, “यह विधेयक दिल्ली के लोगों को गुलाम बना देगा, यह उन्हें असहाय बना देगा. भारत ऐसा कभी नहीं होने देगा.”
– भारत एक्सप्रेस
शादी से पहले कुंडली मिलान क्यों है जरूरी? यहां जान लीजिए इसका जवाब
क्या आप जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में एक ही खिलाड़ी ने लिया था पहला विकेट और कैच
Pushkar Mela में पहुंचा 23 करोड़ का भैंसा, नाम की तरह खासियत भी है अनमोल
Fortune की 100 सबसे पावरफुल बिजनेस पर्सन की लिस्ट में एकमात्र भारतीय
क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन के ये Secret Codes, जो आपको जरूर जानने चाहिए
क्या सच में सुबह के टाइम सिगरेट पीने से खुल जाता है पेट? आइए जानते हैं
आपको मालूम है कब मिलते हैं Youtube पर सिल्वर, गोल्ड और डायमंड प्ले बटन? जानें
Wedding Invitation Scam क्या है? WhatsApp पर आए ऐसे कार्ड से रहें अलर्ट
क्या आप जानते हैं आखिर बर्बरीक कैसे बन गए थे खाटू श्याम? यहां पर जान लीजिए
इस जगह पर बचपन में ही तय कर दी जाती है शादी, तोड़ने पर देने होते हैं लाखों रुपये
क्या आप जानते हैं आखिर क्यों कहा जाता है ‘बाबा आदम के जमाने से हो क्या’? जानें
ये हैं दुनिया के सबसे पढ़ाकू देश, भारत की रैंकिंग जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
देव दिवाली वाले दिन कब, कहां और कितने दीपक जलाने की है मान्यता? यहां जानें
14 नवंबर नहीं बल्कि भारत में इस दिन मनाया जाता था Children’s Day?
आपको मालूम है आखिर 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है Children’s Day? जानें
दुनिया का ऐसा आइलैंड जहां कोई नहीं जा सकता, अगर कोई गया तो नहीं लौटा जिंदा
भारत की इन जगहों पर मनाई जाती है बूढी दिवाली, जाने क्या होता है इसमें खास?
इसे कहा जाता है दुनिया की सबसे छोटी नदी, आप भी जाना लें इसका नाम
दिन में नहीं खोल सकते स्लीपर में मिडिल सीट, तो जान लें क्या है AC कोच के नियम
कौन हैं Trishna Ray, जिन्होंने जीता Miss Teen Universe 2024 का खिताब