सुप्रीम कोर्ट की पीठ
Supreme Court Verdict on Article 370: सुप्रीम कोर्ट ने आज जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 हटाए जाने को लेकर याचिका पर विशेष सुनवाई की. इस दौरान शीर्ष अदालत ने भारत सरकार के इस फैसले को सही माना है. इसके बाद से पाकिस्तान हैरान और परेशान हो गया है. उसको समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या किया जाए. बता दें कि कोर्ट ने आज 370 को फिर से बहाल करने वाली याचिक पर सुनवाई करते हुए भारत सरकार के फैसले को सही माना है कि इसका मतलब है जम्मू कश्मीर में अब 370 बरकरार रहेगी. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अनुछेद 370 एक अस्थाई प्रावधान था. केंद्र सरकार ने इस अनुछेद को जिस प्रक्रिया के तहत हटाया है. वह भी संविधान के दायरे में आती है. हालांकि कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में सितंबर 2024 तक सरकार को चुनाव कराने का आदेश दिया है.
भारतीय सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से पाकिस्तान में एक बार फिर हलचल पैदा हो गई है. बता दें कि जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी. तब पाकिस्तान ने भारत का कड़ा विरोध किया था.
पाक पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भड़क गए
जब सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार के इस फैसले को सही माना तो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने कहा कि- भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के खिलाफ फैसला देकर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है. भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने लाखों कश्मीरियों के बलिदान के साथ विश्वासघात किया है. भारतीय सुप्रीम कोर्ट के इस पक्षपातपूर्ण फैसले से कश्मीर की आजादी का आंदोलन और मजबूत होगा. कश्मीरियों के संघर्ष में कोई कमी नहीं आएगी. इस निर्णय को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के माथे पर लगे न्याय के खून की मान्यता के रूप में देखा जाएगा. मियां नवाज शरीफ के नेतृत्व में मुस्लिम लीग-एन हर स्तर पर कश्मीरियों के हक की आवाज उठाएगी. हम इस संघर्ष में अपने कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं.
بھارتی سپریم کورٹ نےاقوام متحدہ کی قراردادوں کے منافی فیصلہ دیکر عالمی قوانین کی خلاف ورزی کی ہے۔ بھارتی سپریم کورٹ نے لاکھوں کشمیریوں کی قربانی سے غداری کی ہے۔ بھارتی سپریم کورٹ کے اس متعصبانہ فیصلہ سے تحریک آزادی کشمیر مزید مضبوط ہوگی ۔ کشمیری جدو جہد میں کوئی کمی نہیں آئے گی۔…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) December 11, 2023
वहीं अभी तक कोर्ट के फैसले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान इस पर सोमवार शाम तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.