Bharat Express

‘सुनिए…भाजपा सत्ता में आ रही है, इसमें तनिक भी संशय नहीं’, बोले मंत्री गजेंद्र शेखावत- गहलोत को उनका प्लान B मुबारक

Gajendra Singh Shekhawat : राजस्थान में चुनाव के ​रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले सूबे में सियासी दलों की बाड़ेबंदी की तैयारी चल रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र शेखावत का बयान आया है.

gajendra singh shekhawat

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार, 3 दिसंबर को जारी होंगे. नतीजे आने से पहले सियासी दलों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. कांग्रेस के अगुआ व मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनी रहेगी. य​दि ऐसा न हुआ तो पार्टी के पास प्लान B भी है.

गहलोत के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिक्रिया आई है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि राजस्थान में तो भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में शेखावत बोले— “राजस्थान में भाजपा सत्ता में आ रही है इसमें तनिक भी संशय नहीं है…”

CM अशोक गहलोत द्वारा प्लान B तैयार किए जाने की खबरों पर शेखावत ने कहा, “उनका प्लान B उन्हें मुबारक.”
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अभी राजस्थान विधानसभा चुनाव पर जयपुर में भाजपा की जीत का दावा किया. वीडियो में आप उनका बयान सुन सकते हैं.

यह भी पढ़िए: BJP प्रदेशाध्‍यक्ष सीपी जोशी बोले- ‘राजस्‍थान में 135 से ज्‍यादा सीटें लाएगी भाजपा, मैं CM पद की दौड़ में नहीं, लेकिन…’

फलोदी सट्‌टा बाजार का दावा- राजस्थान में भाजपा सरकार

इस बीच फलोदी के सट्टा बाजार के समीकरण भी ये कह रहे हैं कि इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. हालांकि, फलोदी सट्टा बाजार में चुनाव से कुछ महीने पहले समीकरण कांग्रेस के पक्ष में थे. उसके बाद जब पार्टियों में टिकट बंटे तो मामला फिफ्टी-फिफ्टी था. अब 25 नवंबर को मतदान के बाद समीकरण फिर बदल गए हैं. फलोदी सट्‌टा बाजार भाजपा की 115 से 118 और कांग्रेस की 68 से 70 सीटें मान रहा है. ऐसा ही हुआ तो भाजपा की सरकार होगी.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read