Bharat Express

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एक फ्रेम में आए नजर, जानिए कहां और क्यों हुई ये मुलाकात, गहलोत बोले- आगे भी लड़ाई रहेगी

Jaipur News: राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा ने आज शाम को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बंगले पर जाकर उनसे मुलाकात की. सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम गहलोत के मिलन की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

Rajasthan CM Bhajanlal Met Gehlot

सीएम भजनलाल पूर्व सीएम अशोक गहलोत के साथ.

CM Bhajanlal Met Former CM Gehlot: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. दोनों शाम दोपहर जयपुर में एक-दूजे से मिले, यह जगह थी— 8, सिविल लाइंस में अशोक गहलोत का बंगला. जो कि मुख्यमंत्री निवास-स्थल है. गहलोत जल्द ही मुख्यमंत्री निवास छोड़कर सिविल लाइंस में ही दूसरे बंगले में शिफ्ट होंगे. बहरहाल, यह मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की मुलाकात सियासी चर्चा की वजह बन गई है.

बता दें कि भजनलाल शर्मा ने दो दशक बाद फिर परंपरा को शुरू किया है. मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों के बीच राजस्थान में एक शिष्टाचार मुलाकात होती थी. वर्ष 2003 में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री कभी एक-दूसरे के घर जाकर नहीं मिले. हालांकि, पहले वर्ष 1998 में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने तो पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत से मिलने के लिए उनके बंगले पर गए थे. गहलोत कई मौकों पर शेखावत से जाकर मुलाकात करते रहते थे. वर्ष 2003 में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की इस तरह की मुलाकातें बंद हो गईं. बताया जाता है कि वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत पिछले 20 साल में कभी एक-दूसरे के बंगले पर नहीं गए.

Rajasthan Bhajanlal Gehlot

सूत्रों के अनुसार, आज राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब बुधवार शाम अशोक गहलोत से मिलने गए तो दोनों ने काफी देर तक प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा की. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं.

Rajasthan CM Bhajanlal Gehlot

राजस्थान के भावी विजन को लेकर भी हुई बात

एक कांग्रेसी नेता ने बताया कि नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच शिष्टाचार मुलाकात के दौरान आइडिया एक्सचेंज को लेकर चर्चा हुई. गहलोत कहते रहे हैं कि उनके कार्यकाल की जनहित की योजनाओं को नई सरकार द्वारा बंद नहीं किया जाए. दोनों नेताओं की आज की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि उनमें राजस्थान के भावी विजन को लेकर भी बात हुई है.

आगे भी विकास को लेकर लड़ाई रहेगी: कांग्रेस नेता

आज दोपहर को गहलोत ने जयपुर में कहा था, “आगे भी विकास को लेकर लड़ाई रहेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि नई सरकार पुरानी योजनाओं को चाहे OPS हो या महंगाई राहत शिविर हो सबको लागू करेगी.”

यह भी पढ़िए: ‘इस सदी के सबसे गैर-गंभीर नेता राहुल गांधी हैं जिनको पता नहीं होता कि वो क्या बोलते हैं..’, मंत्री गिरिराज सिंह का कांग्रेस नेता पर वार

Also Read