Bharat Express

Twitter ने न्यूज एजेंसी एनआई का अकाउंट किया बंद, 76 लाख से ज्यादा हैं फ्लॉअर्स, बतायी ये दिलचस्प वजह…

ANI Twitter: स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर बताया है कि ट्विटर ने अकाउंट क्रिएटर की न्‍यूनतम उम्र 13 साल होने के नियम का हवाला दिया है.

ANI_5911

समाचार न्यूज एजेंसी ANI

ANI Twitter Account: समाचार न्यूज एजेंसी एशियन न्‍यूज इंटरनैशनल (ANI) का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. एएनआई की एडिटर इन चीफ स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक पोस्ट भी साझा की है. जिसमें This account doesn’t exist लिखा हुआ है. हालांकि ट्विटर ने इसके पीछे की वजह भी बतायी है. जो कि काफी दिलचस्प है. स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर बताया है कि ट्विटर ने अकाउंट क्रिएटर की न्‍यूनतम उम्र 13 साल होने के नियम का हवाला दिया है. एएनआई की एडिटर इन चीफ ने ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क को टैग करते हुए लिखा कि ‘हमारा गोल्‍ड टिक छीन लिया गया था, फिर उसे ब्‍लू टिक से बदल गया और अब अकाउंट ही लॉक हो गया.’

स्मिता प्रकाश ने ट्वीट किया, ”जो लोग एएनआई को फॉलो करते हैं उनके लिए बुरी खबर! भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी एएनआई का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है, जिसके 76 लाख से अधिक फॉलोअर हैं.”

– भारत एक्सप्रेस

Also Read