Bharat Express

खूनी संघर्ष में बदली दो कुत्तों की लड़ाई, शख्स की फायरिंग में 2 लोगों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Firing in Dog Fight: पुलिस अधिकारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्थानीय शाखा में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात राजपाल राजावत ने पालतू कुत्तों की लड़ाई में अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलीबारी कर दी

बैंक के गार्ड ने गोलीबारी (फोटो ट्विटर)

Indore shootout: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो पालतू कुत्तों की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई. इस घटना में 2 लोगों की जान चली गई और 6 लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी दी है. दरअसल यहां पर दो लोग अपने पालतू कुत्तों को घुमाने के लिए निकले थे. तभी अचानक दोनों कुत्ते आपस में लड़ने लगे. इसके बाद ही कुत्तों के मालिकों में भी बहस शुरू हो गई और यह लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई.

एक पुलिस अधिकारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्थानीय शाखा में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात राजपाल राजावत ने पालतू कुत्तों की लड़ाई में अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलीबारी कर दी. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई.

कुत्तों की लड़ाई के बीच पड़ोसियों में हुई बहस

यह पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. अमरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि इस गोलीबारी में विमल (35) और राहुल वर्मा (28) की मौत हो गई, जबकि छह घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने बताया ति, ‘‘विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राजावत कृष्णबाग कॉलोनी में अपना पालतू कुत्ता घुमा रहा था. तभी इसका कुत्ता एक अन्य पड़ोसी के कुत्ते से झगड़ने लगा जिससे दोनों पड़ोसियों के बीच बहस शुरू हो गई.’’

यह भी पढ़ें- बिहार में बदमाशों का खौफ; सुबह-सुबह पत्रकार को उठाया, दरवाजा खुलवाया और मार दी ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर ही मौत

नीचे आकर बरसा दी गोलियां

इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि राजावत अपने घर गया और छत पर खड़े होकर पहले हवा में दो बार गोली चलाई और बाद में नीचे सड़क पर खड़े लोगों पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि गोलीबारी के आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी 12 बोर की दो बैरल वाली बंदूक भी बरामद कर ली गई है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटनाक्रम से जुड़े दोनों पड़ोसी पक्षों के बीच कोई पुराना झगड़ा नहीं था और गोलीबारी की वारदात कुत्तों की लड़ाई के बाद ही हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest