प्रयागराज एक्सप्रेस (फोटो फाइल)
Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्टेशन पर तब हलचल मच गई जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में विजिलेंस टीम ने छापा मारा. थोड़ी देर तक किसी को कुछ नहीं पता चला, लेकिन बाद में पता चला कि दो टीटीई ही ट्रेन में शराब को बोतलें और कैश लेकर चल रहे हैं. इसके बाद दोनों से पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद डीआरएम (DRM) ने भी कार्रवाई करते हुए दोनों टीटीई को सस्पेंड कर दिया. मंगलवार की रात को प्रयागराज एक्सप्रेस नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए निकली. इस दौरान दोनों टीटीई अपनी ड्यूटी पर तैनात थे.
जानकारी के मुताबिक, विजिसलेंस टीम ने रात में ही ट्रेन को चेक कर लिया था, लेकिन बुधवार की सुबह जब ट्रेन प्रयागराज पहुंची तो विजिलेंस टीम ने उन्हें धर दबोचा. इस दौरान उनके पास से 11 शराब की बोतलें और 1.28 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ.
कुछ समय से मिल रही थीं शिकायतें
खबरों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में टीटीई के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं. इसके चलते ही विजिलेंस टीम उनकी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थी, तभी विजिलेंस टीम को दोनों टीटीई पर शक हुआ. इसके बाद टीम ने प्लान बनाया और प्रयागराज स्टेशन पर सुबह ही दोनों टीटीई को पकड़ लिया और उनके बैग की तलाशी ली गई. बैग में शराब की 11 बोतलें और 1 लाख से ज्यादा का कैश देखकर विजिलेंस टीम भी हैरान रह गई. हालांकि दोनों आरोपी टीटीई ने पूछताछ में क्या बताया. इसको गुप्त रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Ayodhya: राम मंदिर के साथ हनुमान गढ़ी का भी होगा सौंदर्यीकरण, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये हाई टेक सुविधाएं
शराब और कैश मिलने मिलने पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों पर आरोप लगा है कि ये दोनो टीटीई ट्रेन में यात्रियों को महेंगे दामों में शराब बेचा करते थे. विजिलेंस टीम की छापेमारी के बाद अब विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा सकती है.