Bharat Express

सांप्रदायिक सद्भाव: राम लला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे मुस्लिम श्रद्धालु, सामने आई VIDEO

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का पुनर्निर्माण होने के बाद से हिंदू अनुयायी ही नहीं, अपितु अन्य मजहबों जैसे सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोग भी ‘रामलला’ का दर्शन करने आ रहे हैं.

Ram mandir Ayodhya: Not Only hindus but other communities including muslims also went to darshan of Lord Rama watch video

रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान का दर्शन करने राम मंदिर जा रहे हैं.

Ayodhya News: संसार की सबसे पहली नगरी यानी सप्‍तपुरियों में से एक अयोध्‍या में ईश्वर के मनुष्यावतार श्रीराम का मंदिर पुन: बना है. श्रीराम की जन्मभूमि पर पुननिर्मित मंदिर का लगभग 500 वर्षों बाद 22 जनवरी 2024 को उद्घाटन हुआ, तब से रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान का दर्शन करने वहां जा रहे हैं. केवल हिंदू ही नहीं, अपितु अन्य मजहबों जैसे सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोग भी ‘रामलला’ के समक्ष शीश नवा रहे हैं.

आज मुस्लिम समुदाय के काफी लोग अयोध्या पहुंचे और वहां उन्होंने ईश्वर के मनुष्यावतार श्रीराम के मूर्तरूप के दर्शन किए. इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से कहा गया कि राम लला हम सबके हैं. श्रीराम भारत वासियों की आस्था का सर्वोच्च प्रतीक हैं..उनके 5 वर्षीय मूर्तरूप जिन्हें ‘बालक राम’ नाम दिया गया है, उनकी वंदना सभी मत-संप्रदाय के लोग करेंगे. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

Ram lalla Lord Rama Ram Mandir Ayodhya

यह वीडियो अयोध्या में राम मंदिर के पास का है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग ‘राम लला’ के दर्शन के लिए जाते दिखाई दे रहे हैं.

Ram Mandir Ayodhya Muslims

यह भी पढ़िए— अयोध्‍या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद अब शुरू हुई ‘श्री रामायण यात्रा’, 19 दिन तक भक्‍तों को देश-भ्रमण कराएंगी रेलगाड़ियां

बता दें कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भारतीय मुस्लिमों का एक संगठन है, जो हिंदू-मुस्लिम सद्भावना एवं आपसी मेल-जोल बढ़ाने के प्रयास करता रहता है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों ने हिंदू समुदाय के कई धार्मिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया.

Ram Mandir Ayodhya Muslims

यह भी पढिए- Ayodhya: रामलला के मस्तक पर सूर्यदेव करेंगे तिलक, रामनवमी पर होगा चमत्‍कार

Bharat Express Live

Also Read