Bharat Express

‘जो रामभक्त अयोध्या आएंगे..उन्हें सीता रसोई से मिलेगा भरपेट भोज’, 22 जनवरी को यहां चलेंगे 40 भोजनालय, लग रहे खूब जयकारे

Sita Rasoi Ayodhya: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या स्थित सीता रसोई में भक्तों के लिए भोज-प्रसाद का शुभारंभ हो गया है. रोजाना बड़ी संख्या में दर्शनार्थी दर्शन करने पहुंच रहे हैं. यहां प्रसाद पा रहे हैं—

Ram mandir ayodhya Sita rasoi

जो भी रामभक्त अयोध्या आएंगे हम उन्हें भोज देंगे- सीता रसोई संचालक

Ram mandir ayodhya Sita Rasoi: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें जमी हुई हैं. इसके लिए रामनगरी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या को भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है. इस बीच सीता रसोई में भक्तों के लिए भोज-प्रसाद का शुभारंभ हो गया है.

राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर सीता रसोई में दर्शनार्थियों के भोज की व्यवस्था की गई है. सीता रसोई की देख-रेख करने वाले भोलेंद्र ने बताया कि यहां 22 जनवरी को करीब 40 भोजनालय चलेंगे और जगह-जगह चाय के स्टॉल लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा— “पूरे देश से राम भक्तों का हम कैसे अच्छे से स्वागत करें इसकी भरसक कोशिश जारी है.”

सीता रसोई के समक्ष भोजन पाने वालों की लंबी कतारें अभी से लगने लगी हैं. रोजाना बड़ी संख्या में जो दर्शनार्थी अयोध्या दर्शन करने पहुंचते हैं वे इधर भी चले आते हैं. सीता रसोई उन भक्तों को भोजन उपलब्ध करा रही है.

यह भी पढ़िए: हमारी सरकार अयोध्या को दुनिया से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध, इसीलिए यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा तैयार किया: PM मोदी

न्यूज एजेंसी ANI ने अभी एक वीडियो शेयर कर वहां के इंतजामात दिखाए. यदि आप अयोध्या जाने को उत्सुक हैं तो निसंदेह ये देखकर झूम उठेंगे.

यह भी पढ़िए: अयोध्या पर हो रही सियासत पर Bharat Express का सबसे बड़ा सर्वे, जनता से पूछे ये सवाल



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read