Bharat Express

Israel Hamas War: IDF ने रफा में 100 से ज्यादा आतंकी मारे, कहा— इजरायल पर हमले की फिराक में थे; तस्वीरों में देखें अब कैसे हैं GAZA के हालात

Israel Hamas War Update: दक्षिणी गाजा पट्टी के रफा में इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने बीते रोज 130 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. वहां IDF ने दर्जनों शाफ्ट सुरंग और कई विमान भेदी बंदूकें भी खोजी हैं.

Israel Hamas War IDF

इजरायल की आईडीएफ के हमले में गाजा पट्टी इस तरह समतल हो गई.

Israel Gaza War: पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास की जंग लगातार चल रही है, खबर है कि इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने बीते रोज 100 से ज्‍यादा फिलिस्‍तीनियों को मार डाला. मारे गए लोगों को IDF ने अपने बयान में ‘आतंकवादी’ बताया और कहा- हमने दक्षिणी गाजा पट्टी के रफा में लगभग 130 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है.

न्‍यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गिवाती इन्फैंट्री ब्रिगेड ने पूर्वी रफा में एक ठिकाने पर IDF ने हमला करके 80 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया और वहां से दर्जनों राइफलें, हथगोले और गोला-बारूद बरामद किए. इसके अलावा, गिवाती की टोही यूनिट ने इलाके में सुरंग बनाने के बुनियादी ढांचे का भी पता लगाया.

Israel-Hamas War

हमला वहां, जहां से इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की गई थी

IDF के बयान का हवाला देते हुए सिन्हुआ ने बताया कि IDF के 401वीं बख्तरबंद ब्रिगेड ने हमास के बुनियादी ढांचे और इमारतों पर छापे में लगभग 50 आतंकवादियों को मार गिराया. IDF के बयान में कहा गया कि वहां से इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की गई थी, लिहाजा IDF ने यह एक्‍शन लिया.

यह भी पढ़िए: ईरानी हमले की आशंका से इजरायल ने ब्लॉक किया GPS, सैनिकों की छुट्टियां रद्द, यहूदी-इस्लामिक देशों में तनाव इतना क्यों बढ़ा?

Israel-Hamas War

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, IDF ने गाजा पट्टी में दर्जनों शाफ्ट सुरंग और कई विमान भेदी बंदूकें भी खोजी हैं. IDF ने कहा, “अब तक, 401वीं ब्रिगेड ने सैकड़ों आतंकी बुनियादी ढांचों को नष्ट कर दिया है.”

imageIsrael Hamas War

IDF की 5 पैदल सेना ब्रिगेडों में से एक गिवाती है, जिसमें 3 बटालियन हैं. बताया जा रहा है कि सबके काम बंटे हुए हैं.

यह भी पढ़िए: यहूदी-मुस्लिम देशों में तनाव चरम पर पहुंचा, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा— अभी न करें ईरान और इजरायल की यात्रा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read