फोटो— भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम।
Indore Akshay Bam News; लोकसभा चुनाव—2024 के मतदान के दो चरण खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह नगर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. यानी, वह चुनावी मैदान से बाहर हो गए हैं, इससे यहां भाजपा की जीत तय मानी जा रही है.
खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम सोमवार को भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे और वहां उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. अक्षय बम की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें वह भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद बहुत-से लोगों का कहना है कि अब इंदौर सीट पक्का भाजपा जीतेगी.
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। pic.twitter.com/1isbdLXphb
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 29, 2024
गौरतलब हो कि बीते दिनों गुजरात में सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा का उम्मीदवार निर्विरोध ही चुनाव जीत गया था. दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कुछ त्रुटि हो गई थी..जिसकी शिकायत चुनाव आयोग में कर दी गई. कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान से हटने पर बाद में अन्य प्रत्याशियों ने भी नाम वापस ले लिए, और चुनाव परिणाम आने से डेढ़ महीने पहले ही भाजपा उम्मीदवार की जीत पक्की हो गई.
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अब मध्य प्रदेश के इंदौर में भी भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है. चूंकि, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने नाम वापस ले लिया है, इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में अक्षय ने चार नंबर सीट से टिकट मांगा था. हालांकि, तब कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. बाद में इस लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें अपना प्रत्याशी बना दिया.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.