Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी फिर यूपी आएंगे, जानिए गृहमंत्री अमित शाह आज कहां-कहां करेंगे चुनावी प्रचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल गांधी शिमला जाएंगे.

BJP Pm Modi amit shah India Maps

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रचार करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी पहले मिर्जापुर जाएंगे, उसके बाद दोपहर 1 बजे वह घोसी और 2:30 बजे बांसगांव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

सत्‍तारूढ़ भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चुनाव प्रचार करने निकले हैं. शाह दोपहर 12:30 बजे बिहार के आरा और दोपहर 2:00 बजे कैमूर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमित शाह शाम 5:30 बजे पंजाब के लुधियाना में जनसभा संबोधित करेंगे.

वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा दोपहर 12:15 बजे जहानाबाद में, 2:00 बजे आरा में और शाम 4:10 बजे बिहारशरीफ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Home Minister Amit Shah, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, and PM Modi.

बिहार में मल्लिकार्जुन खड़गे भी करेंगे रैली

कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे. वे सासाराम लोकसभा क्षेत्र के मोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5:00 बजे पटना में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे.

शिमला में राहुल गांधी का चुनावी अभियान

राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में शिमला के नाहन में और ऊना में दोपहर 1:40 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोपहर करीब 2:30 बजे होशियारपुर में रोड शो करेंगे.

Rahul Gandhi

सलेमपुर में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी के सलेमपुर में दोपहर 12:45 बजे और बलिया में 1:50 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राजद नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह दोपहर 2:55 बजे अरवल में एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read